11 new infected with Covid-19 now no is 377: नए संक्रमित मिलने के बाद आकड़ा 377 पहुंचा

0
357

नोएडा। शहर में कोविड-19 का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को 11 नए मरीज मिलने के बाद आकड़ा 377 पहुंच गया। वर्तमान में 262 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। 11० सक्रिय मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि 11 में से चार संक्रमित सेक्टर-16 स्थित एक कंपनी के है। इसमे 26,22,26 व 28 साल के युवक है। इसके अलावा सेक्टर-०5 में 3० साल का युवक, रामपुर ग्रेटरनोएडा का 24 साल का युवक, सेक्टर-71 का 3० साल का युवक, सेक्टर-15ए में 46 साल के एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित हुआ है। इसके साथ ग्रेटरनोएडा के सुरजपुर में 27 साल की महिला, सेक्टर-56 में 25 साल का युवक व सलारपुर में 27 साल का युवक संक्रमित मिला है। इन सभी को विभिन्न अस्पतालों में आइसोलेट किया गया है। वहीं, गुरुवार को शारदा अस्पताल से एक मरीज ठीक होकर गया इसके अलावा जिम्स अस्पताल से आठ मरीज ठीक होकर घर गए। सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को भी मामूरा, निठारी, सर्फाबाद, हरौला, सेक्टर-8,9 1० के अलावा कुल 12 सैंसटिव स्थानों पर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इसमे 815 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। जिसमे 17 लोगों में बुखार के लक्षण मिले। इन सभी को जिला अस्पताल भेज दिया गया है।