11 new corona patients come, total number of patients with 122 cases rapidly towards double century: 11 नए कोरोना मरीज आए सामने, 122 केस के संग कुल मरीजों की संख्या तेजी से दोहरे शतक की ओर

0
309

अंबाला सिटी। अनलॉक वन में कोरोना बजाए आउठ होने के तेजी से अपनी संख्या बढ़ा रहा है। दिन पर दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। जो लोग संक्रमित मिले, उनके परिजन भी इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। दिल्ली और गुरुग्राम से आने वाले संक्रमित मिल रहे हैं। ऐसे में हालात लगातार गंभीर होते जा रहे हैं। अंबाला में कोरोना के मरीजों की संख्या 122 हो गई है। यह तेजी से दोहरे शतक की तरफ बढ़ रही है।
एक ही परिवार के चार सदस्य निकले संक्रमित
गांव नगला जट्टान में एक परिवार है जिसके मुखिया गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में जॉब करते हैं। करीब चार दिन पहले यह परिवार दिल्ली से अंबाला अपने गांव आया था। यहां आने पर इनका सैपल लिया गया। इसमें परिवार के चार सदस्य, पति पत्नी और बच्चें संक्रमित निकले। इन चोरों को आइसोलेट कर दिया गया और पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है।
सम्पर्क में आने वाली पत्नी और बेटी निकली संक्रमित
कैंट में एक मशहूर मिठाई की दुकान के संचालक कोरोना पाजीटिव निकले। वह एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। इनके सम्पर्क में आने वालों के सैंपल लिए गए। बुधवार को इनकी पत्नी और बेटी संक्रमित निकली। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन दोनों को मुलाना मेडिकल कालेज में आइसोलेट कर दिया है।
बुखार का इलाज कराने गए थे पता चला कि संक्रमित हैं
सिटी के विराट नगर में एक व्यक्ति को बुखार हुआ। वह शाहबाद के पास एक निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे थे। उनकी तबियत तो ठीक हो गई लेकिन एतिहात के तौर पर उनका सैपल लिया गया था। बुधवार को अस्पताल ने छुट्टी दे दी थी। इसके पहले वह घर आते उनकी कोरोना जांच की रिपोर्ट पाजीटिव आ गई। अस्पताल ने उन्हें वहां से सीधे कोविड 19 अस्पताल मुलाना में दाखिल करवा दिया है। इधर स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई और मरीज के सम्पर्कों की पहचान में जुट गई है। सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
प्रॉपट्री बेचने अंबाला आया था परिवार, एक सदस्य निकला संक्रमित
अंबाला सिटी के कैथ माजरी में एक परिवार है जो गुरुग्राम मे शिफ्ट हो गया है। यहां पर एक प्रॉपटी बेचने परिवार के कई सदस्य आए थे। बाहर से आने के कारण इनके सैपल लिए गए और यह लोग क्वारंटाइन कर दिए गए। बुधवार आई रिपोर्ट में जानकारी हुई कि एक सदस्य पाजीटिव है। इसके बाद इलाके के एक हिस्सें को सील कर दिया गया है और दूसरे सदस्यों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।
यहां से मिले मरीज, सक्रिय केस हैं 67
अंबाला मेें बुधवार को तीन मरीज कैट से चार मरीज गांव नगला और चार मरीज सिटी से मिले। इसमें से तीन मरीज पहले से पाजीटिव मिले मरीज के सम्पर्क में थे। इसके अलावा 8 मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री है।
355 की रिपोर्ट आनी बाकी है, खतरा बरकरार
अंबाला में अब तक 8 हजार 610 सैंपल लिए गए हैं। इसमें से 8 हजार 133 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं 355 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। ऐसे में मरीजों के बढ़ने की पूरी संभावना है। यानि की खतरा बरकरार है।
कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ हुई 31
करीब 15 दिन पहले अंबाला में कंटेनमेंट जोन की संख्या 8 थी। जो इन 15 दिनोें में बढ़ कर 31 हो गई है। बुधवार को हेल्थ टीमों ने कंटेनमेंट जोन में  14 हजार 982 लोगों को स्क्रीन किया और 22 लोगों के सैपल लिए गए हैं। इसके अलावा कैंट में 24 यात्रियों और सिटी में 3 के सैंपल लिए गए हैं और इन लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।
कोट्स
कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हम हालात पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग कर इस संक्रमण से बचा जा सकता है। बुधवार मिले मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है। डॉ. कुलदीप सिंह, सीएमओ अंबाला