11 May Weather: उत्तर भारत में सताने लगी गर्मी, पश्चिमी विक्षोभ से 13 मई को आंधी-बूंदाबांदी का अनुमान, ‘मोचा’ हुआ तीव्र

0
426
11 May Weather
उत्तर भारत में सताने लगी गर्मी, पश्चिमी विक्षोभ से 13 मई को आंधी-बूंदाबांदी का अनुमान, ‘मोचा’ हुआ तीव्र

Aaj Samaj (आज समाज), 11 May Weather, नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में गर्मी तेज होने लगी है। गीरे-धीरे तेज धूप और तापमान बढ़ रहा है। हालांकि दो दिन बाद एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम क्षेत्र को प्रभावित करने वाला है और इससे 13 मई को दिल्ली में धूल भरी आंधी और बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे अस्थायी राहत मिलेगी। आईएमडी के क्षेत्रीय पूवार्नुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी है। इस बीच बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवाती तूफान मोचा के भी तीव्र होने की जानकारी है।

  • एक सप्ताह तक लू चलने के आसार नहीं

दिल्ली में 42 तक जा सकता है तापमान

भारती मौसम विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों के अनुसार दो से तीन दिनों में दिल्ली में अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक जा सकता है। हालांकि एक और सप्ताह तक लू चलने की संभावना नहीं है। बुधवार को दिल्ली में दिनभर खिली रही तेज धूप के बीच दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 36.7 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 20.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

दो दिन तक अधिकतम तापमान 4 डिग्री तक बढ़ेगा

कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि आसमान साफ रहने के बीच अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में वृद्धि जारी रहेगी और इसके 12-13 मई तक 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। हालांकि, 16-17 मई तक लू चलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन में अधिकतम तापमान चार डिग्री तक बढ़ जाएगा।

बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग की ओर बढ़ रहा मोचा

मौसम विभाग ने शनिवार को साइक्लोन ‘मोचा’ को लेकर अलर्ट जारी किया था। आईएमडी के डीजी मृत्युंजय मोहापात्रा ने बताया ‘मोचा’ धीरे-धीरे तीव्र हो रहा है। यह बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग की ओर बढ़ रहा है और 12 मई की सुबह तक यह बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी के मध्य भाग के ऊपर होगा।

तीन-चार दिन तक तापमान 40 डिग्री से ऊपर रह सकता है

मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तर भारत में कुछ जगहों पर आंशिक बादल भी छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री जबकि शनिवार को 42 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं रविवार को बूंदाबांदी या हल्की वर्षा हो सकती है। इसके बाद अगले तीन-चार दिनों तक तापमान 40 डिग्री से ऊपर ही रहने के आसार हैं।

उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिन मौसम साफ

उत्तर प्रदेश में आज मौसम में उतार चढ़ाव का क्रम जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार हल्के से मध्यम ऊंचे बादलों की आवाजाही बने रहने के आसार हैं। अगले पांच दिनों में आसमान साफ रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है। तापमान बढ़ने के साथ गर्मी भी बढ़ने की पूरी संभावना है। बुधवार को तेज धूप का असर रहा।

यह भी पढ़ें : Golden Temple के पास पांचवें दिन तीसरा धमाका, 2 संदिग्ध हिरासत में लिए

यह भी पढ़ें : Island Country Tonga में 7.6 तीव्रता का भूकंप, अफगानिस्तान तक

यह भी पढ़ें : 10 May Weather Update: ओडिशा सहित 10 राज्यों में बारिश व 17 राज्यों में बढ़ेगा तापमान

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.