Rohtak news (आज समाज) रोहतक : रोहतक के गांव भैणी महाराजपुर में एक घर में लाखों रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। अज्ञात चोर रात को घर में घुसे और अलमारी का ताला तोड़कर 5 लाख रुपये नकद और लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। रोहतक के गांव भैणी महाराजपुर निवासी रविकांत ने महम थाना पुलिस को चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में रविकांत ने बताया कि 5 जुलाई की रात को वह अपने माता-पिता के साथ सोने गया हुआ था। इसी दौरान रात को अज्ञात व्यक्ति दीवार तोड़कर मचान पर चढ़कर उनके घर में घुस आया। जो घर से चोरी करके फरार हो गया। आरोपियों ने घर में रखी अलमारी का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और करीब 5 लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली। उस समय कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। पीड़ित ने बताया कि जब अंदर जाकर सामान चेक किया तो पाया कि उनके घर से एक सोने की चेन, एक हार, 2 सोने के हाथ के कडे़, 3 सोने की अगूंठी, 1 नथ सोने की, एक टीका, 3 जोड़ी कानों के बाले, चांदी की कडूली, 1 चांदी का हथफूल, 4 चांदी के सिक्के व 5 लाख रुपए नकदी गायब मिली। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर फिंगरप्रिंट टीम व डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया। वहीं पीड़ित की शिकायत के आधार पर महम थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
Chandigarh News: बाल विकास परियोजना अधिकारी डेराबस्सी ने पहली लोहड़ी के अवसर पर नवजात लड़कियों…
Chandigarh News: नगर परिषद की सेनेटरी विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को लोहगढ़ व बलटाना…
Chandigarh News: शहर में जगह-जगह लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए हुएदेखे जा सकते हैं। जगह-जगह…
Chandigarh News: भबात क्षेत्र में पड़ती मन्नत इंकलेव 2 में लोगों की मांग पर नगर…
Chandigarh News: विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने वार्ड नंबर 17 विश्रांति एक्सटेंशन गाजीपुर रोड के…
Chandigarh News: उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय…