बिजली विभाग ने जारी किए आदेश, हिसार और दिल्ली जोन पर लागू होंगे आदेश
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में बिजली वितरण को लेकर विभाग द्वारा शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक प्रदेश के 11 जिलों को 16 घंटे बिजली आपूर्ति की जाएगी। शेष 8 घंटे का कट लगेगा। यह कट भी दिन के समय लगेंगे। यह आदेश हिसार और दिल्ली जोन पर लागू होंगे। बिजली विभाग जो 16 घंटे बिजली देगा, वह भी 2 टुकड़ों में मिलेगी। केवल जिन फीडरों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति के आदेश हैं, उन पर यह शेड्यूल लागू नहीं होगा। उनको पहले की तरह बिजली मिलती रहेंगी। हिसार जोन में हिसार-भिवानी समेत 5 जिले हैं। वहीं दिल्ली जोन में गुरुग्राम समेत 6 जिले हैं।
जारी किया गया शेड्यूल
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर कार्यालय हिसार से जारी आदेश के अनुसार, 11 केवी ग्रामीण घरेलू फीडरों के लिए नया शेड्यूल कल से प्रभावी होगा। इसके अनुसार, दिल्ली जोन में शाम साढ़े 6 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे तक बिजली आपूर्ति की जाएगी।
वहीं, सुबह सवा 11 बजे से दोपहर पौने 4 बजे तक बिजली दी जाएगी। वहीं, हिसार जोन में बिजली की आपूर्ति शाम 7 बजे से अगले दिन सुबह साढ़े 6 बजे तक की जाएगी। इसके बाद साढ़े 5 घंटे के लिए बिजली कटौती होगी। फिर, दोपहर 12 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक बिजली बहाल रहेगी। इस हिसाब से यहां भी कुल 16 घंटे ही बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Weather: जम्मू के भद्रवाह व आसपास के इलाकों में ताजा बर्फबारी
यह भी पढ़ें : हरियाणा के पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र और करनाल में हो सकती है बारिश