नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा-निर्देशों में काम कर रही सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने कल महेंद्रगढ़ के गांव भुरजट से गुप्त सूचना के आधार पर मकान से काफी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है।
पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मकान से 11 पेटी अवैध शराब की बरामद कर कब्जे में ली गई हैं। एसपी के दिशा-निर्देशों में जिला पुलिस द्वारा जिले में अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। सीआईए महेंद्रगढ़ इंचार्ज ने बताया कि उनकी टीम गुप्त सूचना मिली थी कि महेंद्रगढ़ के भुरजट गांव में मकान में काफी मात्रा अवैध शराब रखी हुई है।
आरोपित के खिलाफ थाना सदर महेंद्रगढ़ में मामला दर्ज
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि पहप वासी भुरजट ने अपने मकान में काफी मात्रा में अवैध शराब रखी हुई है और अवैध तरीके से शराब बेचने का काम करता है। इस सूचना पर टीम द्वारा वहां पर रैड की गई, इस दौरान मकान की तलाशी लेने पर काफी मात्रा में देशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ थाना सदर महेंद्रगढ़ में मामला दर्ज किया गया और अवैध शराब को जब्त कर लिया गया।
ये भी पढ़ें: इंद्री में जल्दी ही होगा मुख्यमंत्री का आगमन :विधायक रामकुमार कश्यप