Sonipat News: शेयर ट्रेडिंग में मोटी कमाई का लालच दे ठगे 11.16 लाख

0
256
शेयर ट्रेडिंग में मोटी कमाई का लालच दे ठगे 11.16 लाख
शेयर ट्रेडिंग में मोटी कमाई का लालच दे ठगे 11.16 लाख

Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: शेयर ट्रेडिंग सिखाने व मोटी कमाई का लालच देकर साइबर ठगों ने युवक से 11.16 लाख रुपए की ठगी की है। पीड़ित को एक ग्रुप में जोड़कर अलग-अलग बैंक खातों में रुपए डलवाए गए। मामले की शिकायत साइबर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गन्नौर के गांधी नगर निवासी हितेंद्र ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि उनके पास व्हाट्सएप पर ग्रुप में शामिल करने का संदेश आया था। संदेश भेजने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह कोलकाता कोटक महिंद्रा सिक्योरिटी के सीआईओ नारायण जिंदल हैं। उनकी कंपनी फ्री में शेयर ट्रेडिंग सिखाएगी। उसके बाद उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया गया। कुछ दिन बाद ग्रुप में शेयर मार्केट में निवेश के लिए उकसाना शुरू कर दिया गया। ठगों ने कोलकाता नियो के नाम से एप बना रखा है। वह उनकी बातों में आ गया। जिसके चलते उन्होंने अलग-अलग समय पर उनके खातों में 11,16,500 रुपए डाल दिए। जब वह रुपए निकालने लगे तो उन्हें कहा गया कि पांच लाख रुपए और डालने होंगे। तब उन्हें ठगी का आभास हुआ। जांच करने पर जानकारी मिली कि ठगों ने फर्जी तरीके से खुलवाए गए खातों में रुपए डलवाए हैं। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर थाना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने जांच के बाद विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम दिए गए बैंक खाता व मोबाइल नंबर से ठगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।