दरिंदगी: 15 साल की छात्रा का घर में घुस गला काटा 10th Student Girl Murdered

0
372
हिमाचल में मर्डरः 15 साल की 10वीं की छात्रा का घर में घुस कर गला काटा

आज समाज डिजिटल, ऊना:
10th Student Girl Murdered: ऊना के उपमंडल मुख्यालय अंब स्थित प्रताप नगर में एक दरिंदगी देखने को मिली। यहां 15 वर्षीय छात्रा की घर में घुसकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका की पहचान 15 वर्षीय प्राची राणा के रूप में हुई है। प्राची राणा को गला रेतकर मौत के घाट उतारा गया है।

मां को खून से लथपथ मिला शव 10th Student Girl Murdered

मृतका की मां ने मंगलवार शाम ड्यूटी से लौटकर अपनी बेटी को घर की ही लॉबी में खून से लथपथ मृत हालत में पाया। मामले की सूचना मिलते ही एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर भी मामले की जांच के लिए दल बल के साथ मौके पर जा पहुंचे हैं। युवती को मौत के घाट उतारने वाले का अभी तक कोई भी सुराग नहीं लग पाया है।

छात्रा के माता-पिता अध्यापक 10th Student Girl Murdered

बताया जा रहा है कि मृतका के माता-पिता सरकारी स्कूलों में शिक्षक हैं। मंगलवार सुबह वह दोनों रोजाना की तरह अपने अपने स्कूल के लिए रवाना हुए थे। बीच में परिजनों द्वारा करीब 11:30 बजे बेटी को फोन करने करने की बात भी सामने आई है, हालांकि माता-पिता की उस कॉल को पिक नहीं किया गया था, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह वारदात इसी समय के आसपास हुई है। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने मृतका के मोबाइल फोन को कब्जे में ले लिया है।, वहीं आसपास की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने का प्रयास किया जा रहा है।

ये सफाई दे रही पुलिस 10th Student Girl Murdered

पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि पुलिस ने घटना के संबंध में हत्या का मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को सुलझाने के लिए फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है।

Read Also : कांग्रेसी विधायक बोले- आम आदमी पार्टी लालच देकर कर रही संपर्क Anirudh Singh Targeted AAP