CISF Constable Recruitment :10वीं पास लड़कियों के पास सरकारी नौकरी करने का मौका, CISF कांस्टेबल में बंपर भर्ती

0
78
10th pass girls have a chance to do government job, bumper recruitment in CISF constable
CISF कांस्टेबल में बंपर भर्ती

CISF Constable Recruitment : 10वीं पास उम्मीदवारों के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। CISF कांस्टेबल/ट्रेड्समैन भर्ती अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके जरिए 1100 से ज्यादा रिक्तियां भरी जानी हैं। CISF कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन 05 मार्च 2025 से शुरू होंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 03 अप्रैल 2025 तक CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

शैक्षणिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (10वीं पास) या इसके समकक्ष (यानी नाई, बूट मेकर/मोची, दर्जी, रसोइया, बढ़ई, माली, पेंटर, चार्ज मैकेनिक, वॉशर मैन, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन और मोटर पंप अटेंडेंट) वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) से प्रशिक्षित कर्मियों को वरीयता दी जाएगी।

आयु सीमा

पात्र उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 अगस्त, 2025 तक 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी। एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष, पूर्व कर्मचारियों को 3 वर्ष और 1984 के दंगों या 2002 के गुजरात सांप्रदायिक दंगों के पीड़ितों के बच्चों और आश्रित परिवार के सदस्यों को 5 से 10 वर्ष की आयु में छूट दी जाएगी।

सीआईएसएफ कांस्टेबल रिक्ति

कांस्टेबल/मोची: 9 पद

कांस्टेबल/दर्जी: 23 पद

कांस्टेबल/नाई: 199 पद

कांस्टेबल/धोबी: 262 पद

कांस्टेबल/पेंटर: 2 पद

कांस्टेबल/बढ़ई: 9 पद

कांस्टेबल/इलेक्ट्रीशियन: 4 पद

कांस्टेबल/माली: 4 पद

कांस्टेबल/वेल्डर: 1 पद

कांस्टेबल/चार्ज मैकेनिक: 1 पद

कांस्टेबल/एमपी अटेंडेंट: 2 पद

महिलाओं के लिए 103 पद आरक्षित

Bank of India Recruitment 2025 : BOI में अप्रेंटिस पदों पर वैकेंसी, ग्रेजुएट उम्मीदवार तुरंत करें आवेदन