Haryana News: हरियाणा में 4 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं व 12वीं की अंग्रेजी-गणित की परीक्षा रद्द

0
115
Haryana News: हरियाणा में 4 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं व 12वीं की अंग्रेजी-गणित की परीक्षा रद्द
Haryana News: हरियाणा में 4 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं व 12वीं की अंग्रेजी-गणित की परीक्षा रद्द

नूंह, पलवल व झज्जर में पेपर लीक होने के कारण बोर्ड ने लिया फैसला
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में 12वीं व 10 कक्षा की परीक्षा के पहले ही दिन कुछ स्थानों पर पेपर शुरू होते ही लीक हो गया। जिस कारण बोर्ड ने जिन परीक्षा केंद्रों से पेपर आउट हुआ उनपर परीक्षा रद्द कर दी है। अब इन सेंटरों पर परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को दोबारा परीक्षा देनी पड़ेगी।बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा ने शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि अब सभी एग्जाम परीक्षा केंद्र पर आॅब्जर्वर की निगरानी में होंगे। इसके लिए बोर्ड ने कुल 588 आॅब्जर्वर नियुक्त किए हैं।

4 डीएसपी समेत 32 अधिकारी सस्पेंड

बता दें कि 27 फरवरी को नूंह और पलवल के दो सेंटरों से 12वीं का अंग्रेजी का पेपर आउट हुआ था। वहीं, 28 फरवरी को नूंह और झज्जर के 2 सेंटरों से 10वीं का गणित का पेपर आउट हुआ है। इस मामले में सीएम नायब सैनी ने 4 डीएसपी समेत 32 अधिकारियों को सस्पेंड भी कर दिया है।

इसमें झज्जर के डीएसपी धर्मवीर सिंह, पलवल के डीएसपी मोहिंदर सिंह, पुन्हाना के डीएसपी प्रदीप कुमार और तावड़ू के डीएसपी देवेंद्र कुमार के अलावा 3 एसएचओ पर कार्रवाई हुई है। इसके अलावा 5 पर्यवेक्षकों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। इनमें 4 सरकारी और एक प्राइवेट शामिल है।

8 स्टूडेंट्स के खिलाफ केस दर्ज

नायब सैनी ने अधिकारियों से चर्चा कर 25 पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया है। वहीं, 4 सरकारी पर्यवेक्षकों और 2 सेंटर सुपरिंटेंडेंट को सस्पेंड भी कर दिया गया है। इनके साथ ही 4 बाहरी लोगों और 8 स्टूडेंट्स के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।

बता दें कि गुरुवार को 12वीं बोर्ड का इंग्लिश का पेपर था। मगर, वह करीब 15-20 मिनट में ही नूंह और पलवल से आउट हो गया था। इसके बाद शुक्रवार को 10वीं का मैथ का पेपर हुआ। वह भी कुछ ही देर में नूंह और झज्जर से आउट हो गया।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में बारिश-ओलावृष्टि से नुकसान का मुआवजा मिलेगा