10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 18 को

0
268

आज समाज नेटवर्क, भिवानी:

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। 10वीं और 12वीं की शैक्षिक, मुक्त विद्यालय की एक दिवसीय परीक्षा 18 अगस्त को होगी। इस दौरान कंपार्टमेंट और री अपीयर वाले विद्यार्थी परीक्षा दे सकेंगे। इसके अलावा डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन) प्रथम व द्वितीय वर्ष (नियमित, रि-अपीयर) परीक्षा 19 अगस्त को होगी। बोर्ड के अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह ने प्रश्न-पत्र उड़नदस्तों के संयोजक व नियुक्त आब्जर्वर को परीक्षा के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं। 10वीं व 12वीं (शैक्षिक, मुक्त विद्यालय) की एक-दिवसीय परीक्षा एवं एक से अधिक विषयों की परीक्षा का समय दोपहर 2 से सायं 4.30 बजे तक रहेगा। इन परीक्षाओं के लिए प्रदेश में 22 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जोकि प्रत्येक जिला स्तर पर एक-एक है। वहीं डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष (नियमित, रि-अपीयर) परीक्षा का समय 9.30 से 12.30 बजे तक तथा शाम के सत्र में 2 से 5 बजे तक रहेगा। बता दें कि कोविड-19 से बचाव के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के प्रत्येक कक्ष में 18 परीक्षार्थी ही बैठाए जा सकेंगे।