Aaj Samaj (आज समाज),109th Death Anniversary Of Gopal Krishna Gokhale,पानीपत : आई.बी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पानीपत में राजनीतिक विज्ञान विभाग एवं विपणन प्रबंधन विभाग द्वारा गोपाल कृष्ण गोखले की 109 वीं पुण्यतिथि पर स्मरणोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने गोपाल कृष्ण गोखले को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भारत की स्वतंत्रता में उनके योगदान को याद किया। प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा भारत को स्वतंत्रता दिलाने में गोपाल कृष्ण गोखले जी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया था। ऐसे कार्यक्रम से विद्यार्थियों को अपने स्वतंत्रता सेनानियों के इतिहास के बारे में जानकारी मिलती है और राष्ट्रभक्ति की भावना पैदा होती है।राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ किरण मदान और विपणन प्रबंधन की विभागाध्यक्षा डॉ पूनम मदान को ऐसे कार्यक्रम आयोजन कराने पर बधाई दी।
अपने बारे में न सोचकर देश के बारे में सबसे पहले सोचा
राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ किरण मदान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि गोपाल कृष्ण गोखले भारत के एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे। जिन्होंने अपने बारे में न सोचकर देश के बारे में सबसे पहले सोचा। गोपाल कृष्ण गोखले ने अपने राजनीतिक विचारों में गहराई से समाज के निर्माण और राष्ट्र की स्वतंत्रता के मार्ग को उजागर किया। विपणन प्रबंधन की विभागाध्यक्षा डॉ॰ पूनम मदान ने कहा गोपाल कृष्ण गोखले के विचारों में समाज सेवा, राष्ट्रीय उत्थान, शिक्षा के महत्व, स्वदेशी आंदोलन और सामाजिक न्याय को प्रमुखता दी गई। उनके विचार आज भी हमें समर्थन, संघर्ष और सामाजिक समर्पण की महत्वपूर्णता को याद दिलाते हैं।
विद्यार्थियों को गोपाल कृष्ण गोखले की प्रेरणादायक फ़िल्म दिखाई गई
इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को गोपाल कृष्ण गोखले की प्रेरणादायक फ़िल्म दिखाई गई। इस कार्यक्रम में बीए प्रथम वर्ष की विद्यार्थी दीप्ति ने गोपाल कृष्ण गोखले पर प्रेरणादायक कहानी सुनाई। बीए तृतीय वर्ष की विद्यार्थी मनीषा ने गोपाल कृष्ण गोखले पर कविता सुनाई। एम.ए प्रथम वर्ष की विद्यार्थी किरण ने गोपाल कृष्ण गोखले की जीवन के बारे में बताया। ख़ुशी और शाहरुख़ ने इस उपलक्ष में देशभक्ति गीत सुनाए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो ख़ुशबू ,प्रो राहुल, प्रो विकास, प्रो मोहित ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
- BJP National Convention: बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन का आज दूसरा दिन, पीएम मोदी देंगे जीत का मंत्र
- Aaj Ka Mausam 18 February: हरियाणा-पंजाब व हिमाचल सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट
- Kisan Andolan Day 6: केंद्र सरकार के साथ आज शाम 6 बजे होगी चौथे दौरे की बैठक, इंटरनेट कल तक बंद