Blood Donation Camp : रक्तदान शिविर में 109 यूनिट रक्त एकत्र किया 

0
234
Blood Donation Camp
रक्तदाताओं का धन्यवाद करते पूर्व मंत्री बलबीर पाल शाह साथ में है पानीपत युवा संगठन के प्रधान शशि कपूर।
  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बलबीर पाल शाह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की 
Aaj Samaj (आज समाज),Blood Donation Camp , पानीपत : रोटरी क्लब पानीपत मिड टाउन, पानीपत युवा संगठन, पानीपत बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से रोटरी क्लब माडल टाउन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बलबीर पाल शाह ने कहा कि विज्ञान की उन्नति से चांद को छू लिया है, रक्त छू का विकल्प नहीं तलाश सके हैं। रक्त का निर्माण शरीर में होता है, यहीं से दूसरे व्यक्ति के शरीर को दिया जाता है। रेडक्रास रक्त केंद्र की प्रभारी डा. पूजा सिंघल के नेतृत्व में टीम ने 109 यूनिट रक्त एकत्र किया। शिविर में शहर विधायक प्रमोद विज, पूर्व मंत्री बलबीर पाल शाह के पुत्र विक्रम शाह विशेष अतिथि रहे। विक्रम शाह ने कहा कि रक्तदान कोई भी स्वस्थ व्यक्ति कर सकता है। विधायक ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज मजबूत बनता है। रक्तदाताओं को बैज लगा और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। रोटरी क्लब प्रधान विपिन मित्तल, प्रोजेक्ट चेयरमैन कशिश बठला, पुनीत गुप्ता, राजेश नंदा, दीपक भंडारी, पानीपत युवा संगठन के प्रधान शशि कपूर, बाड़ी बिल्डिंग एसोसिएशन के प्रधान रमेश यादव ने से शिविर में सेवाएं दी।