Prime Minister Narendra Modi’s Mann Ki Baat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सर्वांगीण विकास और गौरव को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं :  सांसद पंवार 

0
133
Prime Minister Narendra Modi's Mann Ki Baat
Aaj Samaj (आज समाज),Prime Minister Narendra Modi’s Mann Ki Baat, पानीपत : राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि देश में हर व्यक्ति की आर्थिक तौर पर उन्नति हो और देश में कोई भी व्यक्ति गरीब ना रहे। राज्यसभा सांसद रविवार को थिराना स्थित ब्रह्माकुमारी आध्यात्मिक केंद्र ज्ञान मानसरोवर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के 108वें कार्यक्रम के पश्चात सभागार में उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने नव वर्ष 2024 की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सर्वांगीण विकास और गौरव को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाने का श्रेय केवल और केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। उन्होंने कहा कि चाहे फिट इंडिया की बात हो या स्थानीय भाषाओं के संवर्धन की बात हो या स्वदेशी उत्पादों की बात हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार हर क्षेत्र में काम कर रहे हैं। राज्यसभा सांसद ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी निरंतर प्रदेश की भलाई के काम में लगे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश भर में सर्वाधिक मनरेगा मजदूरी देने वाला प्रदेश है और यह माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जनहितैषी सोच के कारण ही सम्भव है।
Prime Minister Narendra Modi's Mann Ki Baat

ना किसी के बारे में बुरा सोचेंगे और न ही किसी का बुरा करेंगे : डीसी 

इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने जिले वासियों को नव वर्ष 2024 की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम संकल्प लें कि ना किसी के बारे में बुरा सोचेंगे और न ही किसी का बुरा करेंगे। उन्होंने कहा कि जिलावासी प्रशासन के समक्ष कोई भी समस्या रख सकते हैं, उसका समाधान किया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में कही बातों का जिक्र करते हुए कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए हमें स्वावलंबी होना पड़ेगा, तभी हम विकसित राष्ट्र की श्रेणी में आ पाएंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा, सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, एसडीएम मनदीप सिंह, ब्लॉक समिति चेयरमैन मीना देवी, राममेहर मालिक, बीके भारत भूषण के अलावा कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

लोगों ने उपायुक्त को दी अपनी शिकायतें

थिराना स्थित ज्ञान मानसरोवर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के पश्चात उपायुक्त मंच से नीचे आए तो कई महिलाओं ने उन्हें अपनी फरियाद सुनाई और लिखित शिकायतें दी। उपायुक्त ने सभी को समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।