नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला महेंद्रगढ़ के गांव बव्वा की सबसे बुजुर्ग महिला मोहरली देवी का शनिवार सुबह देहांत हो गया। जानकारी देते हुए स्वर्गीय मोहरली देवी के पोते ओमप्रकाश ने बताया कि उनकी दादी 108 वर्ष की थी। गांव में उनसे बड़ा कोई भी स्त्री और पुरुष नहीं है।
46 सदस्यों का था उनका परिवार
उनके परिवार में पांच बेटे, चार बेटियां, 10 पोते, तीन पोतियां, 6 पड़पोते, 4 पड़पोती एक सड़पोता एक सड़पोती सहित 12 बहुओं का परिवार छोड गई हैं। दो बेटे आर्मी से रिटायर्ड व एक पोता आर्मी में कार्यरत हैं। इनके अलावा सभी बेटे पोते किसान व प्राइवेट नौकरी में कार्यरत है।दादी मोहरली के नाम से मशहूर होते हुए उन्हें गांव व आसपास के अनेक लोगों को अपने हाथ के वरदान से अनेक बीमारियों से निजात दिलाने में भी महारत हासिल थी। मोहरली देवी पिछले 10 वर्षों से चारपाई पर ही रहती थी। गर्भवती महिला के लिए स्वयंसेविका के रूप में दाई बनकर गांव की अनेक महिलाओं के प्रसव करवाए थे।
ये लोग शामिल हुए अंतिम यात्रा में
उनके अंतिम संस्कार में चंद्रभान, हरिओम, दौलतराम, ठेकेदार रामनाथ, सुरेश, धरमवीर, चंद्रजीत, रवि, पवन, मोहित, योगेश, निकुंज सहित गांव और आसपास के सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
ये भी पढ़ें : द ग्रेट इंडिया रन पहुंची रूपनगर, धावकों ने पूरा किया 535 KM का सफर
ये भी पढ़ें : तीसरे चरण में पहुंचा द ग्रेट इंडिया रन, मानसर लेक पहुंचे धावक
ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी खिलाड़ियों ने बहाया पसीना
Connect With Us: Twitter Facebook