108 Feet Long Letter : एमजेआर स्कूल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा 108 फीट लंबा धन्यवाद पत्र 

0
154
108 Feet Long Letter

Aaj Samaj (आज समाज),108 Feet Long Letter, पानीपत : महात्मा ज्योतिबा संस्थान द्वारा संचालित निशुल्क स्कूल द्वारा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक धन्यवाद पत्र लिखा गया। यह पत्र 108 फीट लंबा है, जिसमें विद्यार्थियों एवं हजारों लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए हैं तथा इस अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक 22 जनवरी दिन के लिए जिसमें भगवान श्री राम को अयोध्या नगरी के अंदर उनके जन्म स्थान पर विराजित किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में पानीपत के सांसद  संजय भाटिया एवं विधायक प्रमोद विज के नेतृत्व में एक विशाल श्री राम जन्म भव्य शोभा यात्रा स्काईलार्क से 21 जनवरी शाम को चार बजे से निकाली जा रही है जो कि जोध सचियार जीटी रोड गुरुद्वारा तक जाएगी, जिसमें पानीपत की समस्त धार्मिक, सामाजिक, व्यावसायिक शिक्षण संस्थान एवं संगठन बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। संस्थान ने अपील की है कि  इस पत्र पर आप भी अपने विचार व्यक्त करें और अभूतपूर्व दिवस के साक्षी बनें और अपने जीवन काल में एक बार अयोध्या नगरी अवश्य दर्शन करके आए।

 

यह भी पढ़ें  : Road Safety Month 2024 : होशियारपुर जिला ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जागरूक किया वाहन चालक तथा आमजन

यह भी पढ़ें  : Dera Karseva Gurdwara : आज नई पीढ़ी को सिख परंपरा से अवगत कराना जरूरी : एडीजीपी एएस.चावला

Connect With Us: Twitter Facebook