सरकारी कॉलेज में 100 वां पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

0
324

ममता आशु ने किया विद्यार्थियों को प्रेरित
आज समाज डिजिटल, लुधियाना:
सतीश चंद्र धवन सरकारी कॉलेज में 100 वां पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसने समाज सेवा में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली और पार्षद ममता आशु मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं। ममता का कॉलेज में पहुंचने पर प्रिंसिपल डॉक्टर गुरप्रीत कौर ने स्वागत किया। उन्होंने महाविद्यालय के 163 विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ममता आशु ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनसे सीधा संवाद किया। उन्होंने विद्यार्थियों को समाज विषयक समस्याओं से जुड़ने, उनसे निपटने तथा उनके प्रति जागरुकता फैलाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने अधिकारों की बात करते हैं, परंतु सामाजिक जिम्मेदारी से बचते हैं। आवश्यकता है कि हम किसी विषय के नकारात्मक पहलू में न डूबे, बल्कि सकारात्मक सोच से उसे समाप्त करते करने का हर संभव प्रयास करें। इस समारोह में सत्र 2019-20 के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों को आधार बनाकर विद्यार्थियों का चयन किया गया। खेल के क्षेत्र में विशेष प्राप्ति के लिए कंवर गुरबाज सिंह को जगदेव सिंह ओलंपियन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसी तरह से 6 विद्यार्थियों तेजस, अमरजीत चौधरी, अक्षय कुमार, गुरतेजिंदर सिंह, जसविंदर सिंह, मनजिंदर सिंह को साहिर आॅर्डर आॅफ मेरिट प्रदान किया गया। सत्र 2019- 20 के लिए 38 विद्यार्थियों को रोल आॅफ आॅनर (अकादमिक, खेल, कल्चर , एनसीसी के क्षेत्रों में), 29 विद्यार्थियों को कॉलेज कलर, 40 मैरिट सर्टिफिकेट तथा 8 विशेष सम्मान प्रदान किए गए। इसके इलावा सत्र 2020-21 के लिए 23 विद्यार्थी काउंसलिंग तथा 9 स्टूडेंट्स एडिटर विद्यार्थियों को मेरिट सर्टिफिकेट और 7 विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्र में विशेष सम्मान दिया गया। इस सम्मान समारोह के आकर्षण का केंद्र सर्वोत्तम विद्यार्थी सम्मान रहा। सत्र 2019- 20 के लिए तेजस और 2020-21 के लिए उदित सग्गर को सर्वोत्तम विद्यार्थी सम्मान प्रदान किया गया।