100th Foundation day Of IB (L) : धूमधाम से मनाया आईबी (एल) स्कूल का 100 वां स्थापना दिवस

0
138
100th Foundation day Of IB (L)
Aaj Samaj (आज समाज),100th Foundation day Of IB (L) ,पानीपत : इंद्रभान भ्रातृ हाई स्कूल (लैय्या) का 100 वां स्थापना दिवस पाकिस्तान स्थित जिला लैय्या में व स्थानीय आई. बी. (पी.जी.) कॉलेज प्रांगण में बड़ी श्रद्धा से आई.बी सोसाइटी व उनके शिक्षण संस्थाओं के प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा मनाया गया। आज के दिन मार्च 3, 1924 को महाशिवरात्रि के दिन ही पाकिस्तान स्थित लैया प्रांत में लैया हाई स्कूल की नींव रखी गई थी। सर्वप्रथम यज्ञ भगवान की आहुति से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात सेठ इंद्र भान की प्रतिमा पर सभी द्वारा माल्यार्पण किया गया। पाकिस्तान में आयोजित प्रोग्राम में लैया जिला के जिलाधिकारी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की वहीं सोसाइटी के वर्तमान उप प्रधान परम वीर ढींगरा द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा स्व. सेठ इंद्रभान ढींगरा के जीवन, उनकी सेवाओं उनके दिव्य दानों पर विस्तृत रूप से सब के समक्ष सांझा किया गया। लैय्या के जिलाधिकारी ने भारत स्थित लैय्या स्कूल से संबंधित पदाधिकारियों को पाकिस्तान स्थित लैय्या स्कूल भ्रमण हेतु भी आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर आई बी सोसाइटी के सचिव रवि गोसाई, कोषाध्यक्ष मोहन लाल अघी, एग्जीक्यूटिव मेंबर रमेश नागपाल, एल.एन मिगलानी, सदस्य धर्मबीर ढींगरा, राधे श्याम खुंगर, आई. बी. पब्लिक स्कूल के मैनेजर युधिष्ठिर मिगलानी, सचिव विपुल नागपाल, प्रधानाचार्य जयश्री गर्ग, आई. बी. कॉलेज के प्रचार्य अजय गर्ग, स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी गोबिंद कालड़ा, मीना तनेजा, सोसाईटी कार्यलय अधीक्षक बृज भूषण, अश्विनी गुप्ता आदि उपस्थित रहे वहीं लैया बिरादरी की तरफ से युधिष्ठर शर्मा, अनिल नन्दवानी, एन.डी चावला मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सभी के द्वारा स्व. सेठ इंद्रभान के उल्लेखनीय कार्यों को भावपूर्ण ढंग से याद किया गया। कार्यक्रम के उपरांत सभी के लिए जलपान की व्यवस्था की गई।