Aaj Samaj, (आज समाज),100th Episode of Mann Ki Baat ,करनाल, 30अप्रैल, इशिका ठाकुर : रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की मन की बात के 100 वें एपिसोड का प्रसारण हुआ। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने कहा कि पूरे देश तथा प्रदेश के साथ-साथ करनाल जिले मे भी मन की बात कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं मे काफी उत्साह रहा। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि करनाल जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों में 375 शक्ति केन्द्रों पर मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे 22 हजार से भी अधिक लोगों ने कार्यक्रम को संयुक्त रूप से देख कर रिकॉर्ड बनाया। जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने बताया कि 3 अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ यह कार्यक्रम महिलाओं, युवाओं और किसानों जैसे कई सामाजिक समूहों को संबोधित करते हुए सरकार के नागरिक-पहुंच कार्यक्रम का एक प्रमुख स्तंभ बन गया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ की 100 वीं कड़ी में कहा कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ और ‘सेल्फी विद डॉटर’ जैसे कई अभियानों के परिणामस्वरूप हरियाणा में लिंगानुपात में सुधार हुआ है। प्रधानमंत्री ने ‘सेल्फी विद डॉटर’ अभियान के लिए हरियाणा के सुनील जागलान को भी श्रेय दिया और कहा कि किसी के जीवन में बेटी होने का महत्व उनके अभियान के माध्यम से सामने आता है।
करनाल जिले के विभिन्न शक्ति केंद्रों पर आयोजित हुए इन कार्यक्रमों में जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा,मेयर रेणू बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री प्रतिनिधि संजय बठला,घरोडा विधायक हरविंदर कल्याण, इंद्री विधायक रामकुमार कश्यप, पूर्व मंत्री शशिपाल मेहता,जिला उपाध्यक्ष प्रवीण लाठर तथा डॉ अशोक सहित,प्रदेश पदाधिकारी, बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ नेताओं ने बढ चढ कर भाग लिया।
यह भी पढ़ें : Government College Mahendragarh : राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में हुआ विदाई पार्टी का आयोजन
यह भी पढ़ें : Divyang Assessment Camp : रेडक्रास भवन में आगामी 4 मई को होगा दिव्यांग मूल्यांकन शिविर का आयोजन
Connect With Us: Twitter Facebook