​FARIDABAD NEWS : एकॉर्ड अस्पताल में 100 ट्रांसप्लांट संबधी सफल ऑपरेशन, मनाई खुशियां 

0
162
फरीदाबा​द न्यूज (आज समाज) : ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 86 स्थित एकॉर्ड अस्पताल में एक साल को दौरान 100 किडनी संबधी सफल आपरेशन हुए है। जबकि 50 किडनी ट्रांसप्लांट किए गए है। बुधवार को अस्पताल में केक काटकर खुशियां मनाई गई। कार्यक्रम में अस्पताल चेयरमैन डॉ. ऋषि गुप्ता, डॉ. प्रबल रॉय मुख्य रूप से शामिल रहे। उन्होंने केक काट कर नेफ्रोलॉजी डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉ. जितेंद्र कुमार तथा यूरोलॉजी डिपार्टमेंट प्रमुख डॉ. सौरभ जोशी को बधाई दी।
इस मौके पर न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉ. रोहित गुप्ता और आर्थोपेडिक डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉ. युवराज कुमार भी उपस्थित रहे। डॉ. ऋषि ने कहा कि लोगों ने एकॉर्ड पर अपना भरोसा जताया है, तभी यह संभव हो पाया है कि हमने मात्र डेढ़ साल 50 से अधिक किडनी ट्रांसप्लांट कर पाए है। हमारा प्रयास है कि हम लोगों का भरोसा ऐसे ही बनाए रखें।
अस्पताल के वरिष्ठ किडनी रोग विषेषज्ञ डॉ. जितेंद्र कुमार ने बताया कि अस्पताल को शुरू हुए अभी लगभग एक साल ही हुआ है और 50 से अधिक किडनी ट्रांसप्लांट कर एक नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में किडनी फेलियर के मामले काफी बढ़े हैं, जिसमें कई बार मरीज की जान भी चली जाती है। एक अनुमान के अनुसार, भारत में 15 फीसदी लोग किडनी की बीमारियों से जूझ रहे हैं, लेकिन उन्हें इसका अंदाजा भी नहीं है। डॉ. सौरभ ने कहा कि देश में हर साल 300000 नए लोग किडनी फेलियर के शिकार होते हैं। इनमें से अधिकांश लोगों की संसाधन और जागरूकता की कमी के कारण असमय मृत्यु हो जाती है।
वहीं आज कल किडनी फेलियर की समस्या लोगों में तेजी से बढ़ रही है। डोनर की कमी के करण अब  कॉम्प्लिकेटेड केस ज्यादा मिल रहे है। ऐसे में अब एकॉर्ड अस्पताल हर कॉम्प्लिकेटेड केस करने में भी सक्षम है और हाल में दोहरे यूरेटेड वाले मरीज का सफल ट्रांसप्लांट भी किया गया। जिसमें पिछले दिनों 5 साल के बच्चे का सफल किड़नी ट्रांसप्लांट हुआ। बच्चे को किड़नी 85 वर्षीय महिला ने दी। इस ट्रांसप्लांट में बढ़ा चैलेंज ये था कि बच्चे की हार्ट रेट केबल 25 प्रतिशत थी। कार्यक्रम में डॉ. वरुण कटियार, डॉ. पंकज और डॉ. सुखविंदर मौजूद रही।