Punjab Primary Education : पंजाब के 100 प्राइमरी स्कूल बनेंगे स्कूल ऑफ हैप्पीनेस

0
48
पंजाब के 100 प्राइमरी स्कूलों बनेंगे स्कूल ऑफ हैप्पीनेस
पंजाब के 100 प्राइमरी स्कूलों बनेंगे स्कूल ऑफ हैप्पीनेस

राज्य के सरकारी कालेजों में 646 प्रोफेसर्स की भर्ती की जाएगी

Punjab Primary Education (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब सरकार शिक्षा की ओर विशेष ध्यान दे रही है ताक सूबे के सरकारी स्कूलों में बच्चों को इस तरह की शिक्षा मिले कि वह निजी स्कूलों के बच्चों को टक्क्र दे सकें। इसके लिए विभाग के अधिकारी नई नई रणनीति बनाने में जुटे हुए है। साथ ही विभाग के अधिकारियों के द्वारा यह भी पता लगाया जा रहा है कि किन इलाकों में स्कूलों को अपग्रेड करने की जरूरत है और कहां पर शिक्षकों की कमी हैै।

ताकि जहांपर शिक्षकों की कमी है वहां पर दूसरे स्कूलों से लाकर या नए शिक्षक भर्ती की शिक्षकों की कमी को दूर किया जा सकें। विभाग का यह प्रोजेक्ट एक पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर चल रहा है। खुद शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस इसकी निगरानी कर रहे है और महीनावार अधिकारियों से इसकों लेकर अपडेट ले रहे है। सीएम भगवंत मान और शिक्षा मंत्री खुद चाहते है कि सूबे के सरकारी स्कूल टॉप के स्कूल बने।

अगले दो साल में किया जाएगा अपग्रेड

अगले दो साल में सूबे के 100 प्राइमरी स्कूलों को स्कूल आॅफ हैप्पीनेस में अपग्रेड किया जाएगा। इनमें लुधियाना जिले के भी पांच स्कूल होंगे। जहां बच्चों की संख्या अधिक होगी और जगह होगी, उन्हीं स्कूलों को इस योजना में शामिल किया जाएगा। वहां बच्चों को बेहतरीन शिक्षा के साथ-साथ माहौल भी बेहतर मिलेगा और यहां पर बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराया जाएगा। ताकि बच्चों का पढ़ाई में मन भी लगे और उन्हें बेहतर माहौल भी मिल सकें। इसके लिए सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है।

शिक्षकों की भर्ती पर रहेगा जोर

इतना ही नहीं शिक्षा विभाग की ओर से उच्च शिक्षा की ओर भी ध्यान दिया जा रहा है। ताकि कालेजों में पढ़ने वाले बच्चों को आज के दौर के विषयों को पढ़ाया जाए। इसके अलावा कालेजों में अध्यापकों की कमी को पूरा करने के लिए भी सरकार प्रयासरत है। शीघ्र ही 646 प्रोफेसर्स की भर्ती की जाएगी। इसके अलावा सात हजार प्राइमरी, छह हजार ईटीटी अध्यापकों और छह हजार मास्टर कैडर की भी भर्ती की जाएगी।

शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि सरकार शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के साथ-साथ स्कूलों को अपग्रेड करने का काम भी कर रही है ताकि निजी स्कूलों से बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया करा कर बच्चों को इन स्कूलों में शिक्षा के लिए आकर्षित किया जा सके। इसके अलावा 15 अगस्त तक 117 स्कूल आफ एमिनेंस का भी शुभारंभ कर दिया जाएगा, अभी 14 स्कूल आॅफ एमिनेंस चल रहे हैं। सरकार के प्रयासों के सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। अध्यापकों को भी अंतरराष्टÑीय स्तर करी कोचिंग दिलाई जा रही है। प्रिंसिपल के बाद अब स्कूल हेड एवं स्टाफ के डेलिगेशन को फिनलैंड भेजा जाएगा।