100 percent vaccination in villages-गांवों में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाने वाली पंचायत सम्मानित किया जाएगा

0
451
पटियाला : पंजाब के गांवों को कोविड मुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा आरंभ की ग्रामीण मिशन फतेह मुहिम के तहत दिहाती क्षेत्रों में फैल रही कोविड-19 महामारी की लाग की रोकथाम के लिए पटियाला डिवीजन के कमिश्नर श्री चंद्र गैंद ने मंगलवार को सनौर हलके के गांव दौण कलां में एक विलक्षण मुहिम ‘गांव बचाओ मुहिम’ की शुरूआत की।
इस दौरान गैंद द्वारा पटियाला से सांसद मैंबर परनीत कौर की वीडियो कॉल द्वारा सरपंच के साथ करवाई बातचीत दौरान सांसद मैंबर ने गांव निवासियों को कोविड के प्रति सुचेत करते हुए सभी जरूरी एहतियात प्रयोग करने सहित वैक्सीनेशन करवाने का आह्वान दिया।
गांव दौण कलां के सरकारी हाई स्कूल में पहुंचे श्री चंद्र गैंद ने गांव के सरपंच बलबीर सिंह और ग्राम पंचायत मैंबरों सहति अन्य गणमान्यों के साथ बातचीत करते हुए आह्वान दिया कि वह कोविड महामारी की लाग को आगे फैलने से रोकें और गांवों को कोविड मुक्त बनाने के लिए गांव निवासियों को और संदेवनदशील बनाएं। उनके साथ पटियाला के एस.डी.एम. चरनजीत सिंह भी मौजूद थे।
श्री चंद्र गैंद ने इस मौके कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण को सबसे प्रभावशाली हथियार बताते ऐलान किया कि जिस तरह मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने गांव निवासियों की 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाने वाली ग्राम पंचायतों को 10 लाख रुपए की ग्रांट देने का ऐलान किया है, उसी तर्ज पर ऐसी पंचायतों को जिला मुख्य कार्यालय में प्रशंसा पत्र देकर विशेष तौर पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि मुख्यमंत्री ने कोविड की रोकथाम के लिए पंचायतों को अपने गांवों में 5000 रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक की राशि खर्च करने के अधिकार भी दिए हैं।
इसके अलावा डिवीजनल कमिश्नर ने पंचायतों को कोविड महामारी के विरुद्ध पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई लड़ाई में सरगर्म भूमिका निभाने की अपील करते हुए कहा कि गांवों में जहां टीकाकरण मुहिम को और तेज करना चाहिए, वहीं कोविड के किसी भी तरह के लक्षण आने पर तुरंत डाक्टरी सहायता लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ठीकरी पहरे लगा कर बाहरी लोगों को अपने गांवों में आने से रोकने के साथ कोविड से बचाव के लिए सावधानियों की पालना और अधिक से अधिक टैस्ट करवा कर कोविड की लाग को फैलने से रोकना चाहिए।
श्री चंद्र गैंद ने कहा कि वैक्सीनेशन करवाने के बाद भी मुंह पर मास्क का प्रयोग और हाथों को बार-बार धोने व सैनीटाईज करने सहति सामाजिक दूरी व अन्य सुरक्षा उपाय सही ढंग के साथ लागू करने इस महामारी की रोकथाम में अहम भूमिका अदा करते हैं। उन्होंने लोगों को अपील की कि वह बेकार यातायात से गुरेंज करें और केवल जरूरत पडऩे पर ही घर से बाहर निकलें।
इस दौरान श्री चंद्र गैंद ने पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री व लोक सभा मैंबर श्रीमति परनीत कौर के साथ गांव निवासियों व सरपंच बलबीर ङ्क्षसह की वीडियो कॉल द्वारा बातचीत करवाई, जिसमें श्रीमति परनीत कौर ने गांव निवासियों का हाल-चाल जाना और साथ ही आह्वान दिया कि कोविड की लाग को फैलने से रोकने के लिए पंजाब सरकार व सेहत विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की सख्ती के साथ पालना यकीनी बनाई जाए।
इस मौके गांव के ग्राम पंचायत मैंबरों से अलावा दीदार सिंह दौणकलां, बी.डी.पी.ओ. धर्मपाल शर्मा, आर.एम.ओ. डॉ. सोनिया रानी, डॉ. मुहम्मद साजिद, डॉ. सोनिया रानी व स्कूल की मुख्य अध्यापिका मिली शर्मा भी मौजूद थे।