सरकार ने किया किसानों को 20 हजार करोड़ रुपए का भुगतान

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब में इस बार गेहूं की बंपर पैदावार हुई है। इस समय गेहूं का सीजन अपने चरम पर है और किसान बड़ी संख्या में गेहूं लेकर प्रदेश की मंडियों में पहुंच रहे हैं। सरकार का यह प्रयास है कि अपनी मेहनत की उपज लेकिर मंडियों में पहुंचे किसानों को इसे बेचने में किसी तरह की परेशानी न हो और उन्हें जल्द से जल्द उनकी फसल की रकम मिल सके। यह कहना है प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक का जो गेहूं की फसल के संबंध में विभागीय अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।

एक दिन में हुई रिकॉर्ड लिफ्टिंग

गेहूं के मौजूदा खरीद सीजन के दौरान एक दिन की लिफ्टिंग 5 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) को पार कर गई है और वर्तमान में 5,26,750 मीट्रिक टन हो गई है। इस सकारात्मक रुझान को भविष्य में भी जारी रखने की जरूरत है क्योंकि लिफ्टिंग में तेजी लाना लाजमी है और इस संबंध में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

सभी डिप्टी कमिश्नरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान गेहूं की खरीद की समीक्षा करते हुए, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभेक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक को बताया गया कि पंजाब की मंडियों में गेहूं की आवक 100 लाख मीट्रिक टन से पार हो गई है। उन्होंने आगे बताया कि अब तक 97 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की खरीद की जा चुकी है जबकि पिछले साल इसी समय तक 81 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया था।

सीधे किसानों के खातों में जा रहे पैसे

भुगतान के संबंध में उन्होंने बताया कि 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक किसानों के खातों में जमा किए जा चुके हैं जो कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की किसान-हितैषी पहुंच को दशार्ता है। उन्होंने आगे कहा कि अब 5.84 लाख किसान मंडियों में अपनी फसल बेच चुके हैं। मंत्री ने डिप्टी कमिश्नरों से जोर देकर कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके अधिकार क्षेत्र के तहत मंडियों में बारदाने, साफ-सफाई और पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं, किसानों को भुगतान और क्रेट संबंधी कोई दिक्कत पेश न आए। इस मौके पर अन्यों के अलावा प्रमुख सचिव राहुल तिवारी, निदेशक वरिंदर कुमार शर्मा, सचिव पंजाब मंडी बोर्ड रामवीर, एमडी पनसप सोनाली गिरी, अतिरिक्त निदेशक खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभेक्ता मामले डा. अंजुमन भास्कर और जीएम वित्त सर्वेश कुमार भी शामिल थे।

ये भी पढ़ें : Punjab News : किसान संगठनों ने केंद्र सरकार को फिर से चेताया

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : अब पंजाब में अधिकारी रहेंगे 24 घंटे उपलब्ध