Aaj Samaj (आज समाज),100% Crop Registration Mandatory,पानीपत : आज के समय में सरकार द्वारा किसानों को हर प्रकार की सुविधाएं और योजनाओं का लाभ ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से दिया जा रहा है ताकि योजनाओं में पारदर्शिता रहे और किसानों को सरकार की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिले। यह विचार उपमंडल कृषि अधिकारी डॉ. देवेन्द्र कुहाड़ ने सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र उझा के सभागार में जिला किसान क्लब की मासिक बैठक में पहुंचे प्रगतिशील किसानों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
फसलों का विवरण 30 जुलाई तक अवश्य करवाना होगा
उन्होंने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा (एमएफएमबी) पोर्टल पर किसानों को अपनी फसलों का विवरण 30 जुलाई तक अवश्य करवाना होगा और शत-प्रतिशत किसानों का पंजीकरण सुनिश्चित करवाने के लिए विभाग द्वारा सभी खंड कृषि कार्यालयों में भी किसान सहायता बूथ स्थापित किए गए हैं, जहां पर भी किसान अपनी फसलों का पंजीकरण नि:शुल्क करवा सकते हैं। इसके अलावा फसल अवशेष प्रबंधन के तहत जिले में 10 मशीनों की सुविधा प्रदान की गई है, जिसका लाभ लेने के लिए भी किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिन किसानों का जलभराव आदि के कारण फसल में नुकसान हो जाता है तो उसकी सूचना भी किसान ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से करवा सकते हैं।
फसलों में आने वाली बीमारियों की रोकथाम के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया
उन्होंने प्रगतिशील किसानों का आह्वान किया कि वे अपने-अपने गांव व क्षेत्र के किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण करवाने के लिए प्रेरित करें ताकि कोई भी किसान सरकार से मिलने वाली योजनाओं व सुविधाओं से वंचित न रहे। अब मान्ïनीय मुख्यमंत्री द्वारा पंजीकरण करवाने वाले किसान को 100 रुपए की प्रोत्साहन राशि भी देने की घोषणा की गई है। कृषि विज्ञान केंद्र उझा के वरिष्ठ संयोजक डॉ. राजबीर गर्ग ने किसानों को बेहतर फसल उत्पादन के लिए नई-नई तकनीकों के बारे में जानकारी दी तथा फसलों में आने वाली बीमारियों की रोकथाम के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया। इस अवसर पर विषय विशेषज्ञ (पौधा संरक्षण) डॉ. राधेश्याम व डॉ. अरविंद कुमार ने भी किसानों को संबोधित किया।
यह भी पढ़ें : Crispy Kachori बरसात के मौसम में ही बनाये खस्ता कचौड़ी, जानिए बनाने का तरीका
यह भी पढ़ें : Health Tips : बारिश के मौसम में बीमारियों से खुद को कैसे बचाएं