100 ball cricket will start from July 2020: जुलाई 2020 से शुरू होगा 100 बॉल क्रिकेट

0
344

नई दिल्ली। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) जुलाई 2020 से क्रिकेट के नए फॉर्मेट 100 बॉल (द हंड्रेड) की शुरूआत करेगा। गर्मी की छुट्टियों को ध्यान में रखकर शुरू किए गए इस टूर्नामेंट में 8 फ्रैंचाइजी होंगी। प्रत्येक फ्रैंचाइजी की एक महिला और एक पुरुष टीम होगी। 100 गेंदों के मैच में 10 गेंद का एक ओवर होगा। कप्तान चाहेगा तो दो गेंदबाज ओवर की 5-5 गेंद करा सकेंगे। टूर्नामेंट में लंदन की दो टीमें होंगी, जबकि छह टीमें अलग-अलग शहरों से रहेंगी।
एक पारी में 25 गेंद का पावरप्ले होगा। इस दौरान 30 यार्ड सर्कल के बाहर सिर्फ दो खिलाड़ी रह सकेंगे। वनडे और टी-20 में यह देखा गया है कि बल्लेबाज रन बनाने से पहले कुछ देर क्रीज पर जमने में लेता है। ऐसे में 25 गेंदों के पावरप्ले में उसे तेजी से रन बनाने होंगे। 2015 के बाद से वनडे और टी-20 में तीसरे ओवर के बाद ही तेजी से रन बनते हैं। टी-10 में दूसरे ओवर के बाद से ही बल्लेबाज तेजी से रन बनाने लगते हैं।