दिल्ली की नांगलोई एरिया का मामला, मजदूरी करने गए थे बच्चे के परिजन, पड़ोस में रहने वाले युवक ने किया अपराध
Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली के नांगलोई एरिया में एक मासूम के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले युवक ने दरिंदगी की। आरोपी युवक ने अपराध की वारदात को उस समय अंजाम दिया जब बच्ची के माता-पिता मजदूरी करने के लिए गए हुए थे और बच्ची घर में अकेली थी। वारदात का खुलासा उस समय हुआ जब बच्ची के परिजन घर वापस लौटे। इस दौरान बच्ची की मां को बच्ची के साथ कुछ अनहोनी का अंदेशा हुआ। जब उसने बच्ची से इस बारे में पूछा तो उसने अपनी मां को सारी बात बताई। इसके बाद परिजनों ने पुलिस के पास मामले की शिकायत दी। पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने कराई बच्ची की काउंसलिंग
10 साल की बच्ची अपने परिजनों के साथ नांगलोई इलाके में रहती है। उसके माता-पिता मजदूरी करते हैं। शुक्रवार को परिवार वालों ने पुलिस को फोन कर बताया कि उनकी बेटी के साथ गलत काम हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़ित बच्ची को लेकर तुरंत अस्पताल गई। जहां बच्ची का मेडिकल किया गया। उसके बाद पुलिस ने बच्ची और उसके परिजनों की काउंसलिंग की।
जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ मजदूरी के लिए गए थे। इसी बीच आरोपी ने बच्ची के साथ घटना को अंजाम दिया। घर आने के बाद बच्ची ने घटना के बारे में बताया। पुलिस ने इस बाबत दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले की छानबीन करने के बाद आरोपी युवक को इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ें : Delhi Building Collapse : खतरे को नजरअंदाज करना पड़ा भारी
ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : भगोड़ा ट्रैवल एजेंट आईजीआई एयरपोर्ट से काबू