10 Year Old Child Raped in Kanpur, सिगरेट से जलाया चेहरा- कील से निकाली आंख और…
आज समाज डिजिटल, कानपुर :
10 Year Old Child Raped in Kanpur: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में 10 साल के बच्चे की लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। बच्चे के साथ ऐसी दरिंदगी की गई, जिसे देख सुनकर लोगों के साथ-साथ उन पुलिसवालों के भी दिल कांप उठे हैं, जो बॉडी का पंचनामा करने पहुंचे थे।
कानपुर के नर्वल (Narwal of Kanpur) में बच्चा दो दिन पहले लापता हुआ था, जिसकी लाश (dead body) मंगलवार को मिली। बच्चे को मारने वालों ने उसकी आंख तक फोड़ डाली थी। आंख के पास एक कील मिली है, आशंका जताई जा रही है आंख में कील गाड़ी गई और फिर आंख निकाली गई है।
बच्चे के गर्दन के पास एक जूते के निशान मिले हैं। इससे मरने के बाद बच्चे की गर्दन को जूते से कुचले जाने की आशंका भी व्यक्त की जा रही है। कस्बे के एक गांव में राज मिस्त्री के परिवार में पत्नी के अलावा दस बच्चे हैं। नौ साल का मासूम पांचवें नंबर पर था। पिता के मुताबिक सोमवार शाम छह बजे वह घर के बाहर खेल रहा था तभी अचानक लापता (Suddenly Missing) हो गया।
शव के पास मिली शराब की बोतल, चेहरे पर सिगरेट के निशान
बच्चे के शव के पास से दो गिलास और शराब की बोतल भी मिली है। पुलिस को शक है कि हत्यारे दो (Two Killers) रहे होंगे और उन्होंने शराब पीने के बाद तड़पाते हुए बच्चे की हत्या की गई।
बच्चे के चेहरे पर सिगरेट से दागे जाने जैसे भी निशान मिले हैं। हत्या के बाद बच्चे को जमीन पर घसीटने के भी निशान हैं। बच्चे की बॉडी का पिछला हिस्सा काला पड़ा हुआ है।
एसपी का कलेजा भी कांपा
कानपुर आउटर के एसपी अजीत कुमार सिन्हा (SP Ajit Kumar Sinha) खुद कह रहे हैं कि बच्चे के साथ जिस तरह की दरिंदगी (Poverty) की गई है, उससे हत्यारों के बच्चों को लेकर नफरत दिखती है, यह नफरत क्यों थी? यह हत्यारों को पकडऩे के बाद ही पता चलेगा। एसपी अजीत कुमार सिन्हा ((SP Ajit Kumar Sinha)) ने कहा कि मेरा भी दिल बच्चे के साथ हुई बेरहमी से कांप उठा है।
एसपी बोले- लापरवाह अफसरों पर होगी कार्रवाई
वहीं इस मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आ रही है क्योंकि परिजनों का कहना है कि बच्चा सोमवार से लापता था तो वह चौकी गए थे और थाने भी गए थे, लेकिन दोनों जगह पुलिस ने तुरंत कार्रवाई न करके, दूसरे दिन आने को बोल दिया जबकि अगले दिन बच्चे की लाश मिल गई। फिलहाल बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
एसपी अजीत सिन्हा का कहना है कि बच्चे की मौत में पुलिस की जो लापरवाही है, उसकी भी जांच होगी। पोस्टमार्टम में जो तथ्य निकलकर आएंगे, उसके अनुसार एक्शन लिया जाएगा। अभी तक परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लोगों पर हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है।
बच्चे के साथ कुकर्म की भी आशंका
बच्चे के साथ कुकर्म (Rape) की आशंका भी जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post Mortem Report) आने के बाद ही हम कुछ दावा कर सकते हैं। बीते कुछ महीनों में कानपुर में बच्चों के खिलाफ क्राइम की वारदात में तेजी से बढ़ोतरी आई है। दो दिन पहले ही एक बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, जिसकी जांच अभी चल रही है।
तंत्र-मंत्र में हत्या का भी शक
10 साल के बच्चे की हत्या के पीछे तंत्र-मंत्र (Black Magic) की भी आशंका लग रही है, क्योंकि ढाई साल पहले कानपुर आउटर के ही घाटमपुर के भदरस गांव में एक मासूम बच्ची को दो हत्यारों ने बेरहमी से मारकर उसके कलेजे को निकाला था। इस हत्या को दिवाली के दिन गांव के ही एक पति-पत्नी करवाया था और औलाद के लिए बच्ची का कलेजा निकलवाकर खाया था।
Read Also: Army Most Dangerous Operation, 43 घंटे से खड़ी खाई में फंसे युवक को जिंदा निकाला
Read Also : Human Rights Day Messages 2021
Connect With Us:- Twitter Facebook