पठानकोट : मेधावी छात्रा को 10 हजार रुपए की छात्रवृत्ति दी

0
359

राज चौधरी, पठानकोट :
विद्या एजुकेशन सोसाइटी की तरफ से प्रधान विजय पासी की अध्यक्षता में बीएससी इकोनामिक्स आनर्स की छात्रा की पढ़ाई का खर्च उठाया गया। बुधवार को सोसाइटी की तरफ से छात्रा को फीस के रूप में 10 हजार रुपए की राशि भेंट की गई। प्रधान विजय पासी ने बताया कि सोसाइटी की तरफ से आज बीएससी इकोनामिक्स आनर्स की छात्रा साईं की पढ़ाई का खर्च उठाया गया है इसकी पढ़ाई के खर्च के लिए सोसायटी की  सदस्य दुबई निवासी रितु कोहली की तरफ से पहले किश्त 10 हजार रुपए की राशि भेंट की गई है ताकि आर्थिक हालातों के चलते कोई भी बेटी पढ़ाई से वंचित ना रहे इसलिए सोसाइटी की तरफ से इस छात्रा को फीस के रूप में 10 हजार रुपए की राशि भेंट की गई है। उन्होंने कहा कि सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य बेटियों को अधिक से अधिक शिक्षा ग्रहण करवाना है इसी के साथ सोसाइटी जरूरतमंद लोगों को मासिक राशन भी दे रही है। इस मौके पर प्रिंसीपल राममूर्ति शर्मा, जगदीश कोहली, आरके खन्ना, अवतार अबरोल आदि उपस्थित थे।