प्रदेश सरकार ने अपराधियों और नशा तस्करों के खिलाफ चलाया विशेष अभियान : सीएम
Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि प्रदेश की सुरक्षा को पुख्ता करना हमारी जिम्मेदारी है। प्रदेश सरकार ने अपराधियों और नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है ताकि लोगों को सुरक्षित और निर्भीक माहौल मुहैया करवाया जा सके। सरकार के इस प्रयास में पुलिस की विशेष अहमियत है। इसी के चलते पुलिस की दक्षता बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने बल में 10,000 नए पद सृजित करने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि नए नियुक्त किए गए युवा अपने पद का उपयोग समाज के जरूरतमंद और पिछड़े वर्गों की मदद और सेवा के लिए करेंगे। उन्होंने कहा कि नए नियुक्त युवाओं को अधिकतम लोगों की भलाई सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि समाज के हर वर्ग को इसका लाभ मिल सके।
ये भी पढ़ें : Pathankot Crime News : पंजाब के लिए बड़ा खतरा, घुसपैठ की फिराक में आतंकवादी
ये भी पढ़ें : Punjab Political News : चंडीगढ़ पर पंजाब का दावा कमजोर हुआ : जाखड़
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह निर्णय एक तरफ अपराध को रोकने में मदद करेगा और दूसरी तरफ युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर पैदा करेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्नत तकनीक से लैस है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई सड़क सुरक्षा फोर्स सफलतापूर्वक चल रही है और यह फोर्स अपनी शुरूआत से अब तक राज्य में सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मौतों की दर को लगभग 45 प्रतिशत तक कम करने में सफल रही है।
इससे पहले, पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का स्वागत किया, जबकि गृह मामलों के सचिव गुरकीरत किरपाल सिंह ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा, मुख्यमंत्री के विशेष मुख्य सचिव वी.के. सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव रवि भगत और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : Arvind Kejriwal : हम ईमानदारी से दे रहे युवाओं को नौकरी : केजरीवाल
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : शहीदों के सपनों को साकार करें : सीएम
असंध से कांग्रेस के पूर्व विधायक ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना Chandigarh News…
20 जनवरी से शुरू होगा पहला बैच (आज समाज) चंडीगढ़: विद्यार्थियों को बेहतर ढंग से…
शनिवार सुबह 3 बजे पटियाला के पास घनी धुंध के कारण पलटी कार Fatehabad News…
19th Nani A Palkhivala Memorial Lecture, (आज समाज), मुंबई: विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar)…
- समय पर चिकित्सक की सलाह न लेने से कम उम्र में मृत्यु दर बढ़ती…
सैफ ने बच्चों-महिलाओं को बचाने की कोशिश की इस कारण हमलावर छोटे बेटे तक नहीं…