आने वाले दिनों में जारी रहेगा पुलिस का अभियान : डीजीपी
Punjab News(आज समाज) चंडीगढ़ : प्रदेश में नशा व हथियार तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश पुलिस जहां अपने विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर कार्रवाई कर रही है। वहीं तकनीकी जानकारी के आधार पर बहुत ही सुयोग्य ढंग के साथ अंजाम दिया गया है, जो कि आपराधिक नेटवर्क से निपटने के लिए एएनटीएफ की रणनीतक पहुंच को दर्शाता है। यह कहना है डीजीपी पंजाब गौरव यादव का जो पत्रकारों से नशा व ड्रग तस्करों की गिरफ्तारी संबंधी विवरण साझा कर रहे थे।
इस दौरान डीजीपी ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा- निदेर्शों पर नशों विरुद्ध शुरू की जंग के अंतर्गत बड़ी कामयाबी हासिल करते हुये पंजाब पुलिस की एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स ( एएनटीएफ) ने केंद्रीय एजेंसी के साथ सांझे आॅपरेशन के दौरान नशा तस्करी के एक बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुये 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों से यह हुआ बरामद
पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान चंदन शर्मा, आकाश शर्मा, विशाल सिंह, अरविन्दर सिंह, लवप्रीत सिंह, रिंकू थापर, भरत, दिवयम, प्रथम और अंकुश भट्टी के तौर पर हुई है। पुलिस टीमों ने इन के कब्जे में से 1 किलो हेरोइन, 381 ग्राम चरस, तीन पिस्तौल जिनमें से एक आधुनिक गलोक पिस्तौल समेत 62 जिंदा कारतूस और दो खाली खोल, 48.7 लाख रुपए की ड्रग मनी, 262 ग्राम सोना और इलेक्ट्रानिक उपकरण भी बरामद किये हैं।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि मुलजिम नशे का नेटवर्क चला रहे थे और जालंधर, अमृतसर और लुधियाना में सक्रिय थे। जांच से पता लगा है कि सरहद पार से नशों की तस्करी करने के बाद दोषी व्यक्ति हवाला रूट के द्वारा पाकिस्तान स्थित नशा तस्करों को पैसे भेजते थे।
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : किसानों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना मेरा लक्ष्य : सीएम
ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब को दहलाने की तैयारी में आतंकी संगठन