Aaj Samaj (आज समाज),Indology Public School,पानीपत: आम नागरिक की सेवा करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। अधिकारियों की सरकार द्वारा संचालित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं में निष्ठापूर्वक कार्य करना चाहिए व जो कार्य लंबित है उन्हें समय रहते पूर्ण करना चाहिए इससे सरकार व प्रशासन के प्रति जनता का विश्वास कायम रहता है। यह बात उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने मंगलवार को सरकार की परिवार उत्थान योजना, प्लेवे योजना, अमृत सरोवर योजना और स्वामित्व योजना की प्रगति को लेकर मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अवंतिका थरेजा की उपस्थिति में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कही। उन्होंने अधिकारियों को सरकार की योजनाओं को अमल में लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अवंतिका थरेजा ने जिले में सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला।
  • अमृत सरोवर प्लस व अमृत सरोवर प्लस प्लस के तहत शीघ्र होगी टेंडर प्रक्रिया
  • परिवार उत्थान मेले में गरीबों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर प्रशासन हुआ गंभीर
  • स्वामित्व योजना को सफल बनाने के लिए प्रत्येक खण्ड में 2-2 ऑपरेटर होंगे नियुक्त

मत्स्य पालन को लेकर टेंडर प्रक्रिया को शीघ्रता से अमल में लाना होगा

उपायुक्त ने बैंकों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिवार उत्थान मेले में जिन गरीब लोगों ने ऋण के लिए आवेदन किए थे, उन्हें समय रहते पूरा करना होगा अन्यथा मजबूरन उन पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने इस कार्य के लिए बैंक अधिकारियों को एक सप्ताह का समय दिया। उन्होंने बताया कि अमृत सरोवर प्लस के तहत जिले में 24 गांवों में बनाए गए अमृत सरोवरों पर बैंच लगाए जाने का कार्य प्रगति पर है। अमृत सरोवर प्लस प्लस के तहत 24 गांवों में बनाए गए अमृत सरोवरों में मत्स्य पालन को लेकर टेंडर प्रक्रिया को शीघ्रता से अमल में लाना होगा। अमृतसरोवरों से आय बढेगी व गांव का विकास होगा।

146 प्लेवे स्कूलों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा

उपायुक्त ने  बताया कि जिले में प्लेेवे योजना के तहत संचालित किये जा रहे 146 प्लेवे स्कूलों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इनमें 10 स्कूलों में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इन प्लेवे स्कूलों का इस प्रकार से सौंदर्यीकरण किया जाएगा कि लोगों के आकर्षण का केन्द्र बने व ग्रामीण अपने बच्चों को इन स्कूलों में दाखिला कराने में गर्व महसूस करें। ये 10 स्कूल मॉडल के रूप में विकसित होंगे। उपायुक्त ने बताया कि इन स्कूलों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे। बिजली, पानी व शौचालय की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा।

प्रत्येक खण्ड में 2-2 ऑपरेटर नियुक्त किए जाएंगे

वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि स्वामित्व योजना को सफल बनाने के लिए गंभीरता से कार्य किया जा रहा है जहां-जहां कठिनाइयां नजर आती हैं उनका समाधान किया जा रहा है। प्रत्येक खण्ड में स्वामित्व योजना में किसी प्रकार की कठिनाई न आए इसको लेकर प्रत्येक खण्ड में 2-2 ऑपरेटर नियुक्त किए जाएंगे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा, जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी, डीडीपीओ सुमित चौधरी, डीआरओ राजकुमार भौरिया, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक संजय आंतिल के अलावा सभी खण्डों के बीडीपीओ व तहसीलदार आदि मौजूद रहे।