ऑटो पलटने से 10 लोग घायल

0
410
10 people injured in auto overturn
आज समाज डिजिटल,पानीपत:
गांव सौदापुर के पास एक ऑटो पलटने से ऑटो चालक समेत 10 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और घायलों को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही।

मामले की जांच कर रही पुलिस 

10 people injured in auto overturn

जानकारी मुताबिक ऑटो सवार एक जो सौदापुर की रहने वाली है और गांव खोजकीपुर में उसके फूफा का रविवार को निधन हो गया था तो शोक सभा में शामिल होने के लिए वह पड़ोसन लीला, सुमित्रा, इसरो, दर्शना, रामधारी, रतनी, प्रेम व कमलेश के साथ गांव के ही सुशील के ऑटो में सवार होकर जा रही थी। जब वह गांव के बाहर निकले तो गांव निंबरी के पास फ़ानों में आग लगी हुई थी, जिस कारण पूरे क्षेत्र में धुआं फैला हुआ था। चालक सुशील ने देखा कि ऑटो के आगे एक बाइक सवार आ गया है, जिसे बचाने के प्रयास में वह नियंत्रण खो बैठा और ऑटो पलट गया। इस हादसे में 7 महिलाओं समेत 10 घायल हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।