आज समाज डिजिटल, रेवाड़ी:

10 Million Stolen: बीती रात्रि चोरों ने नसियाजी रोड़ स्थित एक गोदाम का ताला तोडकर करीब दस लाख रुपये का सामान व एक कार चोरी कर ले गए। चोरों ने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया। पुलिस ने गोदाम मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Read Also: Fire in Shop in Sonipat: धू-धू कर जल रही थी दुकान, आग बुझाने आए दमकल कर्मियों ने मांगी रिश्वत

पहले सीसीटीवी तोड़े 10 Million Stolen

जानकारी के अनुसार शहर के मौहल्ला मेहरवाड़ा निवासी धीरज तांबे का कच्चा माल सप्लाई करने का कार्य करता है। जिसके लिए उसने नसियाजी रोड़ स्थित शांति नगर में गोदाम भी बनाया हुआ है। बीती रात्रि एक कार में सवार होकर आए चोरों ने वहां पहुंचकर पहले तो गोदाम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा तथा उसके बाद गोदाम का ताला तोडकर अंदर प्रवेश कर गए। चोरों ने वहां रखा करीब 1200 किलो तांबा अपनी गाड़ी में डाला तथा वहां तांबे से भरी मालिक की गाड़ी लेकर चंपत हो गए।

Read Also: Death after Covid19 Vaccination: वैक्सीन लगवाने के 12 घंटे बाद युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने दिया धरना

चोरी हुए तांबे की कीमत 10 लाख रूपए 10 Million Stolen

गोदाम का ताला टूटा होने की सूचना जब गोदाम मालिक धीरज को दी गई। उसके बाद वह गोदाम पर पहुंचे। जहां उन्हें तांबे से भरी गाड़ी व रखा हुआ तांबा गायब मिला। जिसकी सूचना तुरंत शहर थाना पुलिस को दी गई। चोरी हुए सामान की कीमत करीब दस लाख रुपये बताई जा रही है।
सूचना मिलने के उपरांत शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर भी चोरों का सुराग लगाने में जुटी है।

Read Also: Khushiyon Ki Deewar: जरूरतमंदों के लिए खुशियों का खजाना है ‘खुशियों की दीवार’

Read Also : 25000 Fraud: क्लीक करते ही बैंक खाते से 25 हजार उड़े

Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Connect With Us:-  Twitter Facebook