पंचकूला के इंद्रधनुष आॅडिटोरियम में आयोजित किया गया शपथ ग्रहण समारोह, सीएम सैनी भी रहे मौजूद
निकायों के लिए 587 करोड़ रुपए की राशि जारी
Haryana Mayor Oath Ceremony (आज समाज) पंचकूला: हरियाणा में नवनिर्वाचित 10 मेयरों 28 नगर पालिका-परिषद के प्रधान और 687 वार्डों के पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सीएम नायब सैनी, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल अन्य मंत्री सांसद व विधायक भी मौजूद रहे।
सबसे पहले अंबाला और सोनीपत के उपचुनाव में विजयी मेयरों को शपथ दिलाई गई। इसके बाद अन्य 8 नगर निगमों के मेयरों के साथ वार्ड पार्षदों का शपथ ग्रहण हुआ। इनके बाद नगर परिषद, नगर पालिकाओं के प्रधान और पार्षदों को शपथ दिलाई गई। आखिर में उपचुनाव में विजयी प्रधान और पार्षदों का शपथ ग्रहण हुआ। इस दौरान सीएम ने निकायों के लिए 587 करोड़ रुपए की राशि भी जारी की।
इन मेयरों ने ली शपथ
अंबाला से भाजपा की मेयर शैलजा सचदेवा, यमुनानगर से भाजपा मेयर सुमन बहमनी, करनाल से भाजपा मेयर रेणुबाला गुप्ता, पानीपत से भाजपा मेयर कोमल सैनी, फरीदाबाद से भाजपा मेयर प्रवीन जोशी, गुरुग्राम से भाजपा मेयर राज रानी मल्होत्रा, मानेसर से निर्दलीय मेयर डॉ. इंद्रजीत यादव, हिसार से भाजपा मेयर प्रवीन पोपली, रोहतक से भाजपा मेयर रामअवतार वाल्मीकि व सोनीपत से भाजपा मेयर राजीव जैन ने शपथ ली।
30 हजार हुआ मेयर का मानदेय
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मेयर का 30 हजार, सीनियर डिप्टी मेयर का 25 हजार और डिप्टी मेयर का 20 हजार मानदेय किया है। इसी तरह नगर परिषद प्रधान का 18 हजार, नगर पालिका प्रधान 15 हजार, उप प्रधान का 12 हजार मासिक मानदेय किया गया है। पार्षदों का भी मानदेय बढ़ाया गया है।
ई-समाधान ऐप लांच
नगर पालिका की सेवाओं को और सुगम बनाने के लिए ई-समाधान ऐप, अर्बन कनेक्ट ऐप और निकायों से जुड़ी वेबसाइट लॉन्च की गईं। कार्यक्रम में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने मेयर का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की।
कार्यक्रमों के लिए अलग से फंड मिलेगा
नायब सैनी ने कहा कि मैं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि आपको हम कोई कमी नहीं आने देंगे। हमने संबंधित नगर निगमों को अपने क्षेत्र में एमसी फंड 10 करोड़ रुपए, नगर परिषद और पालिकाओं को ढाई करोड़ रुपए के विकास कार्य कराने की शक्तियां दी हैं। हमने ये फैसला किया है कि वार्ड सचिवों के नहीं होने पर संबंधित पार्षद किसी भी ग्रेजुएट युवा को बैठक में कार्यवाही के लिए बुला सकता है। ये हमने प्रावधान किया है। इस कार्य के लिए आप किसी ग्रेजुएट युवा को बुलाते हैं तो उसको एक हजार रुपए देने का भी हमने निर्णय किया है।
बैठक में शामिल होने के लिए भी मिलेगा फंड
हमने पार्षद को हर तिमाही बैठक के लिए 1600 रुपए देने का फैसला किया है। चेयरमैन के लिए हर तिमाही बैठक के लिए 3 हजार रुपए देने का फैसला किया है। हमारी सरकार ने ये भी फैसला किया है कि गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस या सीएम का कोई कार्यक्रम हो रहा है तो उस कार्यक्रम के लिए नगर परिषद को 20 हजार और नगर पालिका को 10 हजार रुपए दिए जाएंगे।
पालिकाओं के बजट को किया दोगुना
निकायों की शक्तियों के विकेंद्रीकरण के लिए भी काम किया है। मेयर का चुनाव हमारी सरकार ने अप्रत्यक्ष रूप डायरेक्ट कराने का काम किया है। हमने पालिकाओं के बजट को दोगुना किया है। 3,114 करोड़ रुपए कर दिया है। हमने स्थानीय निकाय विभाग का बजट भी बढ़ाकर 5,666 करोड़ किया है।
पोर्टल पर दें नशा बिकने की जानकारी
सीएम ने ेहा कि नशा रोकने के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने पोर्टल बनाया है। आपके वार्ड या शहर में कहीं भी नशा बिकता हुआ मिले तो ये आपकी जिम्मेदारी है कि उसे आप दूर करें। इसके लिए आपको स्वयं ही इन्वॉल्व होना चाहिए। ये आपकी जिम्मेदारी है कि केंद्र के पोर्टल पर उसकी जानकारी दें, आपका नाम गुप्त रखा जाएगा। ये हम सबको मिलकर करना होगा।
आपका हर निर्णय जनहित में होना चाहिए
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कार्यक्रम में कहा कि जनता ने आपको अपने प्रतिनिधि के रूप में चुना है, जनता की अपेक्षाएं हैं। इसलिए आपका हर निर्णय जनहित में होना चाहिए। लोगों को ये लगना भी चाहिए। जो आपका कम्पटीटर है, उसे भी हम मिलते हैं। हम पूरे वार्ड प्रतिनिधि हैं, ये हमें सेवा करने का मौका मिला है। आपको कोई भेदभाव नहीं करना है।
यह भी पढ़ें: हरियाणा में सताने लगी गर्मी, 38 डिग्री पर पहुंचा पारा
यह भी पढ़ें: हरियाणा में एक अप्रैल से होगी गेहूं, जौ और चना की खरीद