10 killed, several injured in a blast in Mau in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मऊ में सिलेंडर फटने से 10 की मौत, कई घायल

0
284

मऊ। यूपी के मऊ में मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के वलीदपुर में भयानक हादसा हुआ जिसमें दस लोगों की मौत हो गई। यहां सोमवार की सुबह नाश्ता बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान ढह गया और इस हादसे में दस लोगों की मौत हो गई। 30 लोग घायल हैं। आधा दर्जन लोग गंभीर बताये जा रहे हैं। विस्फोट से आस पास के कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कुछ घायलों को आजमगढ़ भेजा गया है। जेसीबी से मलबा हटाकर दबे लोगों को खोजा जा रहा है। आला अधिकारियों की देख रेख में बचाव और राहत का काम चल रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरा शोक व्यक्त की है। सीएम योगी ने घायलों के इलाज की व्यवस्था के लिए तत्काल आदेश दिया है। सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल सेवाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया है। सीएम ने कहा है कि हादसे में घायलों को हर संभव मदद करने की कोशिश की जाएगी।