10 फुट की राखी

0
771
Ten feet long Rakhi embedded with Corona virus preventive messages for community -
दस फुट लम्बी करोना वायरस से ऐहतियात के संदेश जड़ित राखी सोसायटी के गेट पर बाँध पूरी सोसायटी व समाज को सुरक्षित रक्षाबंधन का संदेश दिया
करोना महामारी में रक्षाबंधन एहतियात के साथ ही मनाया जाएगा ,लेकिन बहनों को अपने भाइयों की फिक्र पहले से भी अधिक है , एडवोकेट सोसायटी की बहनों ऋतु गर्ग व उनकी सहयोगियों ने मिलकर 10 फुट की करोना से बचाव के संदेश वाली राखी  अपनी सोसायटी के  गेट् पर बाँध पूरी सोसायटी की रक्षा का बीड़ा उठाया है रविवार को राखी बांध ऋतु ने  बताया कि वह अपनी सोसायटी व सारे समाज को करोना से सुरक्षित रहने का मैसेज देना चाहती हैं ताकि जब 3 अगस्त को सभी बहन भाई त्यौहार मनाएं तो पूरी पूरी एहतियात बरतें।

  • TAGS
  • No tags found for this post.