Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: दिल्ली मंडल के पलवल स्टेशन व न्यू पृथला (डीएफसीसी) यार्ड के बीच रेल कनेक्टिविटी के लिए कार्य किए जाएंगे। ऐसे में सितंबर का करीब आधा माह दिल्ली-अंबाला रूट पर चलने वाली करीब 10 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी। साथ ही कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते एक्सप्रेस ट्रेनें 12 से 14 दिन तक रद्द की गई हैं। कई गाड़ियों के संचालन में बदलाव किया जाएगा। ट्रेनों के रद्द व आवागमन प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती हैं। रेलवे ने नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते मुंबई से अमृतसर रूट पर चलने वाली दादर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 11057) को 3 से 15 सितंबर व अमृतसर से मुबंई रूट की दादर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 11058) को 6 से 18 सितंबर तक रद्द किया है। दादर एक्सप्रेस का सोनीपत स्टेशन पर सुबह 4:44 बजे व शाम को 6:54 बजे ठहराव निर्धारित किया गया है। वहीं, खजुराहो-कुरुक्षेत्र रूट पर चलने वाली गीता जयंती एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 11841) 5 से 16 सितंबर और गीता जयंती एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 11842) 6 से 17 सितंबर तक रद्द रहेगी। गीता जयंती एक्सप्रेस का सोनीपत स्टेशन पर सुबह 9:48 बजे व शाम को 4:53 बजे ठहराव निर्धारित है। इसके अलावा डॉ. आंबेडकर नगर से कटरा रूट पर चलने वाली मालवा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12919) 4 से 16 सितंबर और मालवा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12920) 6 से 18 सितंबर तक रद्द रहेगी। मालवा एक्सप्रेस का सोनीपत स्टेशन पर सुबह 5:09 बजे व शाम को 7:04 बजे ठहराव निर्धारित है। वहीं, आगरा से होशियारपुर रूट पर चलने वाली होशियारपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 11905) 4 से 17 सितंबर और (ट्रेन संख्या 11906) 5 से 18 सितंबर तक रद्द रहेगी। गोवा संपर्क क्रांति (ट्रेन संख्या 12449) 10-11 व 17-18 सितंबर को चार दिन और (ट्रेन संख्या 12450) 7, 9, 14 व 16 सितंबर को चार दिन रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों के समय में होगा बदलाव
झेलम एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 11078) का 16 सितंबर को जम्मूतवी से 230 मिनट की देरी से संचालन किया जाएगा। सचखंड एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12715) का 16 सितंबर को हजूर साहिब नादेड़ से 270 मिनट की देरी से परिचालन होगा। सचखंड एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12716) का 6-7 सितंबर को अमृतसर से 180 मिनट, 8 से 11 सितंबर को 90 मिनट, 12 से 15 सितंबर को 180 मिनट और 16 को 90 व 17 सितंबर को 150 मिनट की देरी से संचालन किया जाएगा।