10% Discount On Liquor For Fully Vaccinated
आज समाज डिजिटल, भोपाल
मध्य प्रदेश में वैक्सीन को बढ़ावा देने के लिए मंदसौर जिला आबकारी ने अजीब पहल शुरू की है. दरअसल मंदसौर में कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज़ ले चुके शराब खरीदने वालों को 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी. शहर के तीन दुकानों में बुधवार से यह छूट ग्रहकों को मिलेगी. मंदसौर के जिला आबकारी अधिकारी ने इसकी जानकारी मंगलवार को यह दी है.. मध्य प्रदेश में गिरती जा रही टीकाकरण रफ्तार को गति देने के लिए प्रदेश के आबकारी विभाग ने एक तीर से दो निशाने साधने की योजना बनाई है। अधिकारियों का मानना है कि इससे शराब पीने वाले लोग छूट पाने के लिए टीकाकरण करवाएंगे। जिससे प्रदेश कोरोना मुक्त हो सकेगा।
Also Read :
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज से दो दिवसीय कानपुर दौरा
फैसले से खुद के विधायक नाराज (10% Discount On Liquor For Fully Vaccinated)
जैसे ही मंदसौर जिले के आबकारी अधिकारी ने शराबियों को 10 प्रतिशत छूट देने की बात कही तो वह भाजपा विधायक यशपाल सिंह के निशाने पर आ गए। यही नहीं विधायक ने इस फैसले को लेकर खुद की सरकार का भी विरोध करते हुए कहा कि आखिर कैसे एक बीमारी से बचाने के लिए जनता की जान के साथ खिलवाड़ जायज हो सकता है। सरकार के इस फैसले से शराबियों को तो फायदा होगा लेकिन यह सब वहां हो रहा है जहां अधिकांश आबादी ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं है और जानकारी के अभाव में टीकाकरण नहीं करवाया है। ऐसे में सरकार को उन परिवारों के बारे में भी सोचना चाहिए जो रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने में भी सक्षम नहीं हैं।
(10% Discount On Liquor For Fully Vaccinated)
Also Read :
देश में क्रिप्टोकरेंसी पर लगेगी रोक, RBI जारी करेगा खुद की Digital Currency