फैमिली आईडी में इनकम दिखा दी 10 करोड़, 6 लोगों की बुढ़ापा पेंशन बंद : 10 Crore Income Shown In Family ID

0
639
10 Crore Income Shown In Family ID
10 Crore Income Shown In Family ID

10 Crore Income Shown In Family ID

आज समाज डिजिटल, सिरसा:
10 Crore Income Shown In Family ID : फैमिली आईडी में अनेकों त्रुटियां होने का खामियाजा गरीब परिवारों को भुगतना पड़ रहा है। सिरसा के जेजे कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाले एक गरीब परिवार के 6 लोगों की इनकम 10 करोड़ रुपये दिखा दी गई। इस वजह से इन लोगों को सरकार द्वारा दी जा रही पेंशन की सुविधा अब नहीं मिल रही। गरीब परिवार बेहद परेशान है और बार-बार नगर परिषद के चक्कर काट रहा है।

READ ALSO : तन्हा छोड़ गईं लता दी, अब गूंज रहा, कहां तुम चले गए : Lata Di Left Alone

60 लाख की थी इनकम दिखा दी 10 करोड़

सरकार की ओर से भी फैमिली आईडी की त्रुटियों को दूर करने के लिए फैमिली आईडी अपडेट करने का आॅप्शन बंद कर दिया गया है। सिरसा में ऐसे हजारों परिवार हैं जिनका फैमिली आईडी में रिश्ता तक गलत लिख दिया गया। जेजे कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाले पीड़ित परिवार ने बताया कि उन्होंने परिवार की फैमिली आईडी बनवाई थी। इसमें सालाना इनकम 60 हजार रुपये उन्होंने लिखी थी, पूरा परिवार मजदूरी करता है। जब फैमिली आईडी बनकर आई तो इसमें परिवार के 6 लोगों की सालाना इनकम 10 करोड़ रुपये दर्शाई मिली। इसके पश्चात सरकार द्वारा उन्हें मिलने वाली पेंशन की सुविधा बंद हो गई।

गलती विभाग की भुगत रहा गरीब

समाज कल्याण विभाग के चक्कर लगाने पर अधिकारियों ने कहा कि परिवार के लोगों की इनकम 10 करोड़ दर्शाए जाने के कारण विभाग ने बुढ़ापा पेंशन बंद कर दी है। फैमिली आईडी अपडेट करवाने के पश्चात ही पेंशन शुरू हो पाएगी। पीड़ित परिवार की समस्या यह भी है कि सरकार ने फैमिली आईडी अपडेट करवाने का आप्शन बंद कर दिया है। इसलिए अब इस परिवार को जब तक फैमिली आईडी में इनकम सही नहीं की जाती बुढ़ापा पेंशन से महरूम रहना पड़ेगा।