फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
(आज समाज) फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में आज खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग को देखकर आसपास के किसान मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग को बुझाने का प्रयाय किया, लेकिन किसानों के प्रयास नाकाफी साबित हुए। इसके बाद सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। घटना गांव ढाणी रूपनगर की है। आग किन कारणों से लगी अभी यह नहीं पता चल सका है।

5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे बाद दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इन खेतों के साथ में ही बस्ती बनी हुई है, जहां काफी आबादी रहती है। गनीमत रही कि आग के कारण इन घरों में नुकसान नहीं हुआ। अगर आग बस्ती की तरफ चली जाती तो जान-माल की भी हानि हो सकती थी।

10 एकड़ से ज्यादा में खड़ी गेहूं की फसल जली

जानकारी के अनुसार, किसान पुरुषोत्तम, हंसराज, रोशन, रणजीत व उसके पड़ोसी किसानों के खेतों में अचानक आग लग गई। गेहूं की पकी हुई फसल होने के कारण आग बढ़ने लगी। हवा के कारण आग को किसान रोक नहीं पाए। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर कर्मचारी आए।

एक गाड़ी से काम नहीं चला तो दूसरी मंगवाई गई। इस तरह एक के बाद एक पांच फायर ब्रिगेड गाड़ियां मंगवा कर दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे। तब जाकर दो घंटे में आग बुझाई जा सकी। करीब 10 एकड़ से ज्यादा एरिया में गेहूं की फसल जल गई।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में राइट टू एजूकेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं करने वाले प्राइवेट स्कूलों पर होगी कार्रवाई