Launching today: No more 100 in emergency, dial 112: – लॉन्चिंग आज : इमरजेंसी में अब 100 नहीं, डायल करें 112

0
359

चंडीगढ़। सिटी ब्यूटीफुल में रहने वाले लोगों को अब आपातकाल में अलग-अलग नंबर याद रखने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब 100 नंबर की जगह 112 नंबर को लांच कर उद्घाटन करने के लिए सिटी ब्यूटीफुल में देश के गृहमंत्री अमित शाह आ रहे हैं। जिसके लिए सेक्टर-9 स्थित पुलिस हेडक्वाटर में एक ही छत के नीचे सभी विभागों की टीम बैठाने के लिए कंट्रोल रूम भी तैयार किया गया है। जहां पर हर आपातकाल में सिर्फ 112 नंबर डायल करते ही पुलिस, एंबुलेंस समेत तमाम मदद उपलब्ध हो जाएंगी।
दरअसल, यूटी पुलिस इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबरों का बोझ कम करने के लिए हर तरह की आपात सेवा के लिए यह नंबर लांच कर रही है। जहां पर लोगों की मदद करने के लिए हेल्थ, फायर ब्रिगेड और पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां पर किसी भी स्थिति के लिए 100 नंबर की जगह लोगों को 112 पर कॉल करना होगा। बता दें कि वर्तमान में पुलिस अग्निशमन, आपदा, सड़क दुर्घटना समेत अन्य विपदाओं के लिए अलग-अलग टोल फ्री नंबर हैं। ऐसी स्थिति में जरूरत पड़ने पर मुसीबत में पड़े शख्स को कई बार याद ही नहीं आता कि किस टोल फ्री नंबर से उसे मदद मिलेगी। इसी समस्या के समाधान के लिए हर तरह की आपात सेवा के लिए एक टोल फ्री नंबर लांच करने का खाका तैयार किया गया है। अब हर तरह की मदद के लिए सिर्फ 112 नंबर याद रखना होगा। यहां से फोन कॉल आवश्यकता अनुसार पुलिस, अस्पताल, अग्निशमन व अन्य संबंधित विभागों को ट्रांसफर की जाएगी। अगर मोबाइल फोन में सीम कार्ड नहीं हैं तब भी लोग आपातस्थिति में फोन कर सकेंगे