संजीव कौशिक, रोहतक:

1 Lakh 20 Thousand Rupees: शहर के बाबरा मोहल्ले में सोमवार दोपहर एक नकाबपोश युवक ने झपटा मारकर बुजुर्ग महिला का 1 लाख 20 हजार रुपये से भरा बैग छीनकर भागने लगा, लेकिन बाइक सवार दो युवकों ने उसका पीछा किया और बाजार में ही उसे दबोच लिया। लेकिन खुद को फंसता देखकर युवक बैग छोड़कर भाग गया। पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : मोहाली: इंटेलिजेंस ऑफिस के बाहर हमला, जांच में जुटी टीम Attack Outside Intelligence Office

रुपये निकलवाकर घर जा रही थी बुजुर्ग महिला (1 Lakh 20 Thousand Rupees)

जानकारी के मुताबिक जींद रोड बाईपास के नजदीक से एक बुजुर्ग महिला दोपहर करीब डेढ़ बजे बाबरा मोहल्ला स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में पहुंची। बताया जा रहा है कि वह एक लाख 20 हजार रुपये निकलवाकर घर जा रही थी। तभी एक नकाबपोश युवक पीछे से आया और झपट्टा मारकर बैग छीन लिया। महिला ने शोर मचा दिया। तभी बाइक सवार दो और एक पैदल युवक ने झपट्टा मारने वाला का पीछा किया। थोड़ी दूरी पर ही युवकों ने उसे दबोच लिया। युवक खुद को फंसता देखकर बैग छोड़कर फरार हो गया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

मौके पर पहुंची पुलिस (1 Lakh 20 Thousand Rupees)

पैसे छीनकर भागने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन जींद बाईपास के नजदीक रहने वाली बुजुर्ग महिला ने शिकायत देने से इनकार कर दिया। छीना गया पर्स महिला को लौटा दिया है। पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : अब महेंद्रगढ़ सरल केंद्र में भी बनेगा आधार कार्ड Mahendragarh Saral Kendra

यह भी पढ़ें : 4 बाजारों में 1000 दुकानदारों को अतिक्रमण हटाओ के बाटे नोटिस Encroachment Removal Notice

Connect With Us : Twitter Facebook