SBS Nagar News : सड़क हादसे में 1 की मौत, 4 घायल

0
112
सड़क हादसे में 1 की मौत, 4 घायल
सड़क हादसे में 1 की मौत, 4 घायल
SBS Nagar News (आज समाज), एसबीएस नगर :  ब्यास के धार्मिक स्थल से माथा टेक कर घर वापसी कर रहे हिमाचल के नालागढ़ निवासी एक परिवार की ऑल्टो कार अन्य वाहन से  बलाचौर में टकरा गई l घटना में नालागढ़ के रहने वाले सुरजीत कुमार की बेटी की मौत हो गई l  दूसरी तरफ रंजीत कुमार पुत्र प्रेम कुमार (50) सौरव पुत्र रंजीत  (19), सुमन पत्नी रंजीत कुमार (45), बंदना पुत्री रणजीत कुमार (20),  गंभीर रूप से घायल हो गए l
घायलों को सड़क सुरक्षा फोर्स की मदद से सिविल अस्पताल बलाचौर में उपचार के दाखिल करवाया गया l उधर घायल रणजीत कुमार, सुमन, बंधना और सौरव को गम्भीर हालत के चलते चंडीगढ़ 32 सेक्टर अस्पताल में रेफर किया गया है।साथ ही दूसरी ओर स्विफ्ट कार जिससे हादसा हुया,उसमे सवार लोगों को मामूली चोट आई जिन्हे अस्पताल में उपचार दिया गया l पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है l