Patiala News : 4 पिस्टल 8 मैगजीन के साथ 1 गिरफ्तार

0
121
4 पिस्टल 8 मैगजीन के साथ 1 गिरफ्तार
4 पिस्टल 8 मैगजीन के साथ 1 गिरफ्तार
Patiala News (आज समाज), शंभू /घनौर : थाना शंभू पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब ऑपरेशन सील 7 के दौरान महतापगढ़ गांव के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग अभियान के दौरान एसआई बहादुर राम सहित पुलिस पार्टी ने एक व्यक्ति तरुण पुत्र बलवीर सिंह राजस्थान गंगानगर को 4 पिस्टल आठ मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया गया है।
शंभू पुलिस मुखी इंस्पेक्टर अमन पाल सिंह विरक ने कहा कि ऑपरेशन सील 7 के तहत नाकाबंदी की गई थी। नाकाबंदी के दौरान पैदल आ रहे तरूण पुत्र बलवीर सिंह निवासी राजस्थान गंगानगर की जांच की गई तो उसके पास से 4 पिस्टल 8 मैगजीन बरामद हुईं। उन्होंने बताया की बरामद किए गए हथियार बिहार से लेकर आया था और बठिंडा में सप्लाई करने थे। जिसे माननीय न्यायालय में पेश कर एक दिन का रिमांड मिला है और आगे पूछताछ जारी है