1.94 Crore To Open Gyms in 25 Parks 1.94 करोड़ से 25 पार्कों में लगेंगे ओपन जिम

0
587
1.94 Crore To Open Gyms in 25 Parks

1.94 Crore To Open Gyms in 25 Parks 1.94 करोड़ से 25 पार्कों में लगेंगे ओपन जिम

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:

1.94 Crore To Open Gyms in 25 Parks : टिवनसिटी के विकास के लिए नगर निगम गंभीरता से काम कर रहा है। शहर में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए गए है और करोड़ों रुपये के ही विकास कार्य किए जा रहे है। शहर में पक्की सड़कें, गलियां, नालियां, सामुदायिक केंद्र, स्टॉर्म वाटर ड्रेन, पंपिंग स्टेशन व अन्य विकास कार्य किए जा रहे है।

रखे जाएंगे 1760 आरसीसी बेंच

शहरवासियों की सेहत के लिए पार्कों में ओपन जिम भी लगाए जा रहे है। इसी कड़ी में नगर निगम लगभग 98.99 लाख की लागत से टिवनसिटी के 25 पार्कों में ओपन जिम लगाने की तैयारी में है। (1.94 Crore To Open Gyms in 25 Parks) इससे शहरवासी जिम में कसरत कर अपनी सेहत व स्वास्थ्य बनाए रखेंगे। इसके अलावा निगम की ओर से सभी वार्डों में लगभग 1760 आरसीसी बेंच रखें जाएंगे। इन पर नगर निगम लगभग 95.83 लाख रुपये खर्च करेगा। पार्कों में ओपन जिम व वाडों में आरसीसी बेंच रखने के लिए निगम द्वारा एस्टीमेट तैयार कर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।

बुजुर्गों और महिलाओं को होगा फायदा

निगम के सभी वार्डों में जहां पर जरूरत है, (1.94 Crore To Open Gyms in 25 Parks) वहां पर ये आरसीसी बेंच रखें जाएंगे। आरसीसी बेंच रखे जाने से जहां शहर के बुजुर्ग, महिलाओं व अन्य लोगों को धूप में आराम करने के लिए बैठने की व्यवस्था होगी। वहीं, हजारों शहरवासियों को इनका लाभ मिलेगा। वार्डों में आरसीसी बेंच रखे जाने का लगभग 95 लाख 83 हजार रुपये का एस्टीमेट तैयार किया गया है। इसके लिए भी टेंडर जारी कर दिया गया है। टेंडर अलॉट होते ही काम शुरू करवा दिया जाएगा। टेंडर अलॉट होने के छह माह के भीतर संबंधित एजेंसी व ठेकेदार को काम पूरे करने होंगे।

बिना फीस दिए खुले बना सकेंगे सेहत

पार्कों में ओपन जिम स्थापित होने से शहरवासी यहां सैर के साथ-साथ अलग-अलग एक्सरसाइज भी कर सकेंगे। ओपन जिम बनने से शहरवासियों को निजी जिम में भारी भरकम फीस अदा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। (1.94 Crore To Open Gyms in 25 Parks) बच्चों के साथ-साथ बड़े व महिलाएं भी खुले वातावरण में एक्सरसाइज कर सकेंगी। ओपन जिम की व्यवस्था के अभी शहर के कुछ ही पार्कों में है। जल्द ही ये व्यवस्था सभी पार्कों में की जाएगी। ओपन जिम बनने से शहरवासी खुले वातावरण में एक्सरसाइ कर अपनी सेहत बना सकेंगे।

लोगों को मिलेगा बेहतर स्वास्थ्य: मदन चौहान

महापौर मदन चौहान ने कहा कि निगम के सभी वार्डों में लगभग 1760 आरसीसी बेंच रखे जाएंगे। इसके अलावा विभिन्न पार्कों में ओपन जिम स्थापित की जाएगी। इसपर नगर निगम लगभग 195 लाख रुपये खर्च करेंगा। नगर निगम ने एस्टीमेट तैयार कर टेंडर लगा दिए है। अलॉट होते की काम शुरू करवाया जाएगा।

Also Read : Covid-19 Update Today पिछले 24 घंटे में कोरोना के आये 1.27 लाख नए केस