मामले में बहरीन से आ रहे दंपति को हिरासत में लेकर जांच शुरू की, अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़े गए सोने की कीमत 1.41 करोड़ रुपए
Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली। विदेशों में सोने की कीमत कम होने के चलते बड़ी संख्या में लोग वहां से सोना लाने की कोशिश करते हैं। सरकार ने इसके लिए नियम तय कर रखे हैं। लोग एक तय सीमा तक ही सोना ला सकते हैं उसके लिए उन्हें भारत सरकार को शुल्क अदा करना पड़ता है। लेकिन बहुत सारे लोग तय मात्रा से ज्यादा सोना भारत लाने की कोशिश करते हैं। इसके लिए वे गैर कानूनी तरीकों का प्रयोग करते हैं। जिसको तस्करी की श्रेणी में रखा जाता है। इसी के चलते गत दिवस दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर तस्करी कर लाया गया 1.41 करोड़ रुपए मूल्य का सोना जब्त कर इस सिलसिले में आरोपी दंपति को गिरफ्तार किया गया है।
इस तरह पकड़े में आए दोनों
सीमा शुल्क विभाग ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को बहरीन से आने के बाद दंपति को हवाई अड्डे पर रोक लिया गया। सीमा शुल्क विभाग ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सीमा शुल्क अधिकारियों ने 1.5 किलोग्राम सोना (जिसकी कीमत 1.11 करोड़ रुपए है) बरामद किया। तस्करी कर लाए गए सोने को पुरुष यात्री द्वारा ले जाए जा रहे ट्रॉली बैग के अंदर चांदी के रंग के धातु के 15 तारों के रूप में छिपाया गया था।
सीमा शुल्क विभाग ने बताया कि इसके अलावा अधिकारियों ने एक महिला यात्री के ट्रॉली बैग के अंदर छिपाकर रखे गए चांदी के रंग के धातु के चार तारों के रूप में सोना बरामद किया। उन्होंने बताया कि उनके पास से कुल 1.90 किलोग्राम सोना जब्त किया गया, जिसकी कीमत 1.41 करोड़ रुपए है। सीमा शुल्क अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में आरोपी पति और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : दिल्ली में फिर होगी बारिश, बढ़ेगी सर्दी
ये भी पढ़ें : Delhi Assembly Election : सीएम आतिशी आज करेंगी नामांकन