पंजाब पुलिस ने 71 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया
Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब को नशा व नशा तस्करों से मुक्त कराने के लिए पंजाब पुलिस का अभियान एक मार्च से लगातार जारी है। इस समयावधि के दौरान पुलिस ने जहां करोड़ों रुपए के नशीले पदार्थ जब्त किए हैं वहीं केवल 39 दिन में 5373 नशा तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया है। यह कार्रवाई डायरेक्टर जनरल आॅफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निदेर्शों पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ की गई ।
39वें दिन पुलिस ने यह नशीले पदार्थ किए जब्त
युद्ध नशों विरुद्ध के 39वें दिन, पंजाब पुलिस ने 71 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और 1.8 किलो हेरोइन, 4.9 किलो अफीम बरामद की। उनके कब्जे से 13362 नशीलें कैप्सूल/गोलियां और 9000 रुपए की ड्रग मनी भी बरामद हुई है। इसके साथ ही, केवल 39 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की गिनती 5373 हो गई है। जिक्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और सीनियर पुलिस सुपरिटेंडेंट को पंजाब को नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए कहा है। पंजाब सरकार ने नशों के विरुद्ध जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी का भी गठन किया है।
प्रदेश भर में 180 से ज्यादा टीमों ने की छापेमारी
अन्य विवरण साझा करते हुए, विशेष डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि 60 गजटिड अधिकारियों की निगरानी में 900 से अधिक पुलिस मुलाजिमों की नफरी/गिनती वाली 180 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में 350 स्थानों पर छापेमारी की है, जिससे राज्य भर में 43 एफआईआर दर्ज की गई हैं। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस टीमों ने दिन भर चले इस आॅपरेशन के दौरान 404 संदिग्ध व्यक्तियों की भी जांच की है।
इस दौरान, पुलिस टीमों ने श्री मुक्तसर साहिब, फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा और फाजिल्का समेत पांच जिलों में 208 दवाओं की दुकानों की जांच भी की है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे नशीलें गोलियां या कोई अन्य आदत डालने वाली दवाएं तो नहीं बेच रही हैं, और दवाओं की बिक्री संबंधी निर्धारित नियमों और विनियमों का पालन कर रही हैं।
ये भी पढ़ें : Punjab News Update : पंजाब सरकार हर गांव में बनाएगी खेल मैदान
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : कबाड़ गाड़ियों को मॉडिफाई करने वाला गिरोह पकड़ा