Punjab Breaking News : 1.7 किलो हेरोइन, 3.5 किलो अफीम बरामद

0
111
Punjab Breaking News : 1.7 किलो हेरोइन, 3.5 किलो अफीम बरामद
Punjab Breaking News : 1.7 किलो हेरोइन, 3.5 किलो अफीम बरामद

प्रदेश पुलिस के नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को 50 दिन हुए पूरे

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा राज्य से नशों के समूल खात्मे हेतु शुरू किए गए युद्ध नशों विरुद्ध के 50वें दिन आज पंजाब पुलिस ने 131 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.7 किलो हेरोइन और 3.5 किलो अफीम बरामद की है। इसके साथ ही, केवल 50 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 6737 तक पहुंच गई है।

यह अभियान पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव के निदेर्शों पर प्रदेश के सभी 28 जिलों में एक साथ चलाया गया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को पंजाब को नशा-मुक्त राज्य बनाने के निर्देश दिए हैं।

वित्त मंत्री की अध्यक्षता में बनी सब कमेटी कर रही निगरानी

नशों के खिलाफ इस जंग की निगरानी के लिए पंजाब सरकार ने वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी का गठन भी किया है। अभियान की जानकारी देते हुए विशेष डीजीपी कानून एवं व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि 100 गजटेड अधिकारियों की निगरानी में 2 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों की भागीदारी वाली 220 से ज्यादा पुलिस टीमों ने राज्यभर में 468 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान राज्यभर में 82 एफआईआर दर्ज की गईं।

जालंधर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

उन्होंने आगे बताया कि राज्य सरकार की नशों के प्रति जÞीरो टालरेंस नीति के तहत कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने नगर निगम जालंधर के सहयोग से जालंधर में तीन नशा तस्करों से संबंधित अवैध रूप से बनाए गए मकान को भी गिरा दिया। इन तस्करों की पहचान लखवीर कौर, संदीप कुमार और सूरज के रूप में हुई है, जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत आठ मामले दर्ज हैं। स्पेशल डीजीपी ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य से नशों के खात्मे के लिए तीन-स्तरीय रणनीति – प्रवर्तन (इंफोर्समेंट), नशा मुक्ति (डी-एडिक्शन) और रोकथाम प्रिवेंशन (ई डी पी)लागू की गई है।

पंजाब पुलिस द्वारा इस रणनीति के तहत आज दो व्यक्तियों को नशा छोड़ने और पुनर्वास के इलाज के लिए राजÞी भी किया गया। इस दौरान पुलिस टीमों ने श्री मुक्तसर साहिब, फिरोजÞपुर, फरीदकोट, मोगा और फाजÞिल्का समेत पांच जिलों में 141 मेडिकल दुकानों की भी जांच की, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं वे नशीली गोलियों या अन्य व्यसनी दवाइयों की अवैध बिक्री तो नहीं कर रहीं और क्या वे निर्धारित नियमों का पालन कर रही हैं या नहीं।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : महिला नशा तस्कर बढ़ा रहीं पुलिस की परेशानी