Punjab Crime News : 1.5 किलो हेरोइन, 500 ग्राम अफीम बरामद

0
164
Punjab Crime News : 1.5 किलो हेरोइन, 500 ग्राम अफीम बरामद
Punjab Crime News : 1.5 किलो हेरोइन, 500 ग्राम अफीम बरामद

पंजाब पुलिस ने 71 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के 36वें दिन, पंजाब पुलिस ने 71 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कबजे से 1.5 किलो हेरोइन, 500 ग्राम अफीम और 6020 रुपए की ड्रग मनी बरामद की। इससे, महज 36 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 4990 हो गई है। यह आपरेशन डीजीपी पंजाब गौरव यादव के निर्देश पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ चलाया गया।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और सीनियर पुलिस सुपरिंटेंडेंट को पंजाब को नशामुक्त राज्य बनाने के लिए कहा है। पंजाब सरकार ने नशों के खिलाफ जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी का गठन भी किया है।

पुलिस ने 460 संदिग्धों को किया काबू

इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए स्पेशल डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि 83 गजटिड अधिकारियों की निगरानी में 1200 से अधिक पुलिस कर्मचारियों की तैनाती वाली 200 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में 429 जगहों पर छापेमारी की है, जिसमें राज्यभर में 48 एफआईआर दर्ज की गईं। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस टीमों ने दिनभर चले इस आॅपरेशन के दौरान 460 संदिग्ध व्यक्तियों की भी जांच की।

नशे सहित पकड़ी गई पुलिसकर्मी से पूछताछ जारी

नशे के साथ पकड़ी गई महिला अमनदीप कौर दो दिन के पुलिस रिमांड पर है। रिमांड के दौरान एसएसपी अमनीत कोंडल खुद आरोपी महिला पुलिस कर्मी से खुद पूछताछ कर रही हैं। सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को देर रात तक एक गुप्त जगह पर एसएसपी अमनीत ने अमनदीप से महंगी घड़ी और चश्मे समेत जमीन जायदाद के बारे में पूछताछ की। अमनदीप ने बताया कि उसको लंदन से महंगी घड़ी और चश्मा गिफ्ट आया है।

उसके लंदन में रहने वाले जिस शख्स के साथ संपर्क है वह पिछले दिनों भारत में उसके घर में एक समागम में आया था। पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि उसने एक प्लाट ड्रीम सिटी कलोनी रिंग रोड पर खरीद रखा है। सूत्र बताते हैं कि एसएसपी ने सख्ती के साथ नशा तस्करी और नशा करने संबंधी भी पूछताछ की लेकिन अमनदीप कौर इस बारे में कुछ भी नहीं मानी। अमनदीप कौर नशे को लेकर पुलिस के पास कोई बड़ा खुलासा नहीं कर रही है।

ये भी पढ़ें : Share Market : अमेरिकी टैरिफ का नतीजा, विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : दिल्ली में इस सप्ताह आसमान से बरसेगी आग