Rohtak News: रोहतक में घर से 1.45 लाख कैश व गहने चोरी

0
254
रोहतक में घर से 1.45 लाख कैश व गहने चोरी
रोहतक में घर से 1.45 लाख कैश व गहने चोरी

Rohtak News (आज समाज) रोहतक: रोहतक की जनता कॉलोनी स्थित टीचर के मकान में चोरी की वारदात सामने आई है। चोर मकान की खिड़की के सरिये काटकर अंदर घुसे। वहीं अलमारी व संदूक में रखे करीब 1.45 लाख रुपए कैश व लाखों रुपए के गहने चोरी करके फरार हो गए। इसका पता लगा तो उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। रोहतक की जनता कॉलोनी निवासी हवासिंह ने चोरी की शिकायत शिवाजी कॉलोनी थाना में दी। हवासिंह की पत्नी शारहा ने बताया कि वह प्राइवेट स्कूल में टीचर है। रात को वे अपने घर पर मैन गेट का ताला लगाकर अंदर सो गए थे। जब सुबह उठकर देखा तो मैन गेट खुला हुआ था। वहीं खिड़की के सरिये कटे हुए मिले। जब उन्होंने दूसरे कमरे में जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था। जिसे देखकर स्पष्ट था की रात को उनके घर में चोरी हुई है। उन्होंने बताया कि जब सामान चेक किया तो पाया कि उनकी अलमारी से 2 सोने की चेन, 2 सोने के कड़े व करीब 80 हजार रुपए चोरी किए हैं। वहीं संदूक से 65 हजार रुपए नकद, 4 जोड़ी सोने के कानों के बाले, 4 जोड़ी चांदी की पाजेब, 4 सोने की अंगूठी व जमीन के दस्तावजे नहीं मिले। अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई आरंभ कर दी।